बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत सोशल मीडिया पर पिछले कई समय से छाई हुई है। वह अपनी बात इंटरनेट के माध्यम से बेबाक रूप से लोगों के सामने पेश करती है। परंतु कई बार ऐसा करना उन्हें ही भारी पड़ जाता है। दरअसल कंगना देश से जुड़े हुए हर मुद्दे पर अपना विचार प्रकट करती है, लेकिन कई लोगों को यह चीजें पसंद नहीं आती है। इसी बीच कंगना ने देश में बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण और ऑक्सीजन की कमी को लेकर ऐसा ट्वीट कर दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही उन्हें आगे पढ़ने की सलाह दे दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार ऑक्सीजन की कमी को लेकर कंगना ने ट्विटर एकाउंट के जरिए लिखा – हर कोई ज्यादा से ज्यादा ऑक्सीजन संयंत्रों का निर्माण कर रहा है। टन और टन ऑक्सीजन सिलेंडर हासिल कर रहा है। हम उन सभी ऑक्सीजन की क्षतिपूर्ति कैसे कर रहे हैं जो हम पर्यावरण से जबरदस्ती खींच रहे हैं? ऐसा लगता है कि हमने अपनी गलतियों से कुछ नहीं सीखा है और वह पेड़ लगाने का कारण बनते हैं। बता दे कंगना के इस ट्वीट को देखकर उनके फैंस काफी भड़क गए थे। कंगना के एक फैन ने उन्हें टैग करते हुए ने लिखा- ‘ऐसा ज्ञान आप लाती कहां से हैं?’
हम आपको बता दे करीना कपूर खान के इस इनिशिएटिव की काफी तारीफ हो रही है। इसके साथ ही करीना सरकार द्वारा कोविड-19 वैकसीन के लिए भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों को जागरुक करने का काम करें। पिछले दिनों उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उन्होंने वैक्सीनेशन की कुछ खास बातों के बारे में बताया था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि हमारे लिए वैक्सीन लेना कितना जरूरी है। बता दें करीना के अलावा प्रियंका चोपड़ा भी भारत में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के लिए लगातार वैक्सीन की खूबियों के बारे में बता रही है।