स्वास्थ्य मंत्री ने देश की जनता से की अपील, त्यौहारों के मौसम में बरतें सावधानी

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने त्योहारों के मौसम में भारत वासियों से अत्याधिक सावधानी बरतने की अपील की। स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस अपील में कहा है सभी लोग त्योहारों के सीजन में सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें!

0
381

त्यौहारों में यह अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ सकता है। इसी संक्रमण को काबू में करने के लिए तथा भारतीयों को इस संक्रमण से बचाने के लिए भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भारतवासियों से कई महत्वपूर्ण अपील की है। सामाजिक शिष्टाचार बनाए रखने की अपील को देशव्यापी maintain आंदोलन अभियान के साथ आगे बढ़ाया गया है। जो लगातार बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए कार्य करता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “त्यौहारों की खुशियों में सुरक्षा के प्रति लापरवाही ना बरतें मास्क पहने हाथ धोने और दूसरों से उचित दूरी बनाकर रखें। “

इससे पहले अपने संडे संवाद की एक अंक में स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को कोरोना संक्रमण सावधानी बरतने की सलाह भी दी थी। स्वास्थ्य मंत्री ने लोगों को त्योहारों के मौसम में कोरोना से बचाव के तरीके से समझाए। इसके साथ लोगों से अपील की कि वे त्योहारों के मौसम में किसी भी प्रकार की सावधानी ना बरतें अन्यथा कोरोनावायरस फिर से विकराल रूप ले लेगा। स्वास्थ्य मंत्री ने कुछ समय पहले बताया था कि हम किस प्रकार इस संक्रमण से स्वयं को बचा सकते हैं,

  • मास्क पहने, हाथों को धोते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
  • भीड़भाड़ पर रोक, आयोजन पर रोक लगे जिससे लोग एकत्र न हों।
  • स्क्रीनिंग पर जोर देना होगा सभी अपने स्तर पर सावधानी बरतें।
  • संक्रमित के संपर्क में आने वालों को तुरंत आइसोलेट किया जाए।
  • किसी क्षेत्र में 10 से ज्यादा मरीज है तो वह कंटेनमेंट जोन घोषित हो।
  • लक्षण आने पर स्वास्थ्य विभाग को फोन करें तब अस्पताल जाएं।

Image Source: Tweeted by @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here