हरियाणा सरकार के नए फैसले ने सबको हैरान कर दिया है। हरियाणा सरकार ने फ़ैसला लिया है कि अब स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अपने साथ मोबाईल फोन स्कूल लेकर नहीं आ पाएंगे। सरकार ने आदेश जारी करते हुए कहा कि जो भी बच्चे ऑनलाइन क्लास करना चाहते है वो घर पर ही रह कर पढ़ाई करें, उन्हें स्कूल आने की जरूरत नहीं है।
आपको बता दे कि हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री कवर पाल ने शिक्षा विभाग को निर्देश दिया है कि स्कूल में कोई भी बच्चे मोबाइल लेकर नहीं आए और साथ ही कहा कि विभागों के लंबित पड़े मामलों का निवारण जल्द से जल्द सरकार के द्वारा किये जायेंगे। मंत्री ने बताया कि रिक्त पड़े ग्रुप डी के पदों पर भर्ती करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों के तबादलों के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाया जाएगा।
नई शिक्षा नीति पर जल्द रिपोर्ट पेश करे कमेटी
राज्य के शिक्षा मंत्री ने नए शिक्षा नीति पर बात करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति पर सरकार द्वारा जो कमेटी बनाई गई है, वो जल्द से जल्द अपनी रिपोर्ट पेश करे, ताकि राज्य में जल्द से जल्द नए शिक्षा नीति को राज्य में लागू किया जा सके।