हरियाणा सरकार का बड़ा ऐलान, घर बैठे ही विद्यार्थी करेंगे एडमिशन के लिए आवेदन

हरियाणा के विद्यालयों में एडमिशन प्रारंभ हो गए हैं। हरियाणा के विद्यालयों में ऑनलाइन एडमिशन कराने हेतु मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पोर्टल लॉन्च किया है।

0
458

धीरे धीरे देश अब अपनी पुरानी स्थिति में लौटने को तैयार है। शिक्षा को भी सुचारू रूप से चलाने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। हरियाणा राज्य के कॉलेजों में ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो गया है। चूँकि संक्रमण के कारण विद्यालयों में भीड़ नहीं लगाई जा सकती, इसी कारणवश हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए एक ऑनलाइन ऐडमिशन पोर्टल लांच किया है। जिसकी सहायता से विद्यार्थी घर बैठे अपने एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। और हरियाणा सरकार ने इस बार यह घोषणा की है कि कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों से प्रोस्पेक्टस शुल्क नहीं लिया जाएगा।

यह माना जा रहा है कि इस पोर्टल के द्वारा विद्यार्थियों की कई समस्याओं का समाधान हो जाएगा। यह भी बताया जा रहा है कि किसी भी एडमिशन संबंधी प्रश्नों के जवाब के लिए अपनी तरह का शैक्षणिक व्हाट्सएप चैट “आपका मित्र ‘भी मुख्यमंत्री द्वारा लांच किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट नए वेब पोर्टल की लॉन्चिंग की। 158 सरकारी कॉलेजों की वेबसाइट और राज्य में शोध को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा तैयार जनरल ऑफ यूनिटी एंड सोशल साइंस ऑनलाइन अंतरराष्ट्रीय पत्रिका का भी शुभारंभ मुख्यमंत्री ने किया।

मुख्यमंत्री ने कहा, किसी भी देश या राज्य का विकास इस बात पर निर्भर करता है कि उसके नागरिक कितने शिक्षित हैं। शिक्षा हर देश को हर क्षेत्र में विकसित करने में अहम भूमिका निभाती है। इसलिए हरियाणा में हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि राज्य का प्रत्येक युवा शिक्षित और संस्कारित हो ताकि वह अपने देश और राज्य को विकास के पथ पर आगे लाने में योगदान दे सकें। विदेशी विश्वविद्यालयों को भी हरियाणा में अपना केंपस स्थापित करने के लिए आकर्षित करने की दिशा में कदम बढ़ाना होगा। ताकि राज्य के युवाओं को उसका लाभ मिल सके। राज्य सरकार छात्रों के हित को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here