हरियाणा: डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद आया दुष्यंत चौटाला का बयान

0
251

हरियाणा | हरियाणा में बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने वाले जननायक जनता पार्टी के नेता और डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का पहला ब्यान आया है। एक प्रेसवार्ता में दुष्यंत ने कहा कि “हमने राज्य में स्थाई सरकार देने फैसला किया। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दुष्यंत ने कहा, ‘हमने न तो बीजेपी के लिए वोट मांगे और न ही कांग्रेस से के लिए। जननायक जनता पार्टी (JJP) ने राज्य को एक स्थिर सरकार प्रदान करने का निर्णय लिया। जो लोग ‘वोट किसको, समर्थन किसको’ कह रहे हैं, क्या हमने उनके लिए वोट मांगे हैं?”

गौरतलब है कि दुष्यंत चौटाला का बीजेपी को समर्थन देने पर कांग्रेस ने विरोध किया है। कांग्रेस नेता और राज्य के पूर्व सीएम भूपिंदर हुड्डा ने कहा था कि ‘वोट किसको, समर्थक किसको’। वहीं, हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि जजपा ने भाजपा को समर्थन देकर मतदाताओं के साथ विश्वासघात किया है। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जजपा को मिली 10 सीटें सत्ताधारी भाजपा के खिलाफ दिया गया जनादेश था । लेकिन जजपा ने राज्य के मतदाताओं के साथ धोखा किया।

बता दें, मनोहर लाल खट्टर ने रविवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ ली । वहीं दुष्यंत चौटाला ने भी डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here