महाराष्ट्र की 288 और हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सोमवार को हुए मतदान के तुरंत बाद सामने आए एग्जिट पोल के नतीजों को देखते हुए साफ हो गया है कि सत्तारूढ़ भाजपा एक बार फिर दोनों राज्यों में सरकार बनाने को पूरी तरह से तैयार है। अगर नतीजे एग्जिट पोल के अनुसार रहे तो महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर बतौर मुख्यमंत्री एक बार फिर शपथ लेते नजर आएंगे। महाराष्ट्र की 288 सीटों पर हुए एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक भाजपा गठबंधन के खाते में 213 सीटें जाती दिख रही है। जबकि कांग्रेस को महाराष्ट्र में 61 सीटें मिलने का अनुमान है।
हरियाणा की बात करें तो यहाँ कुल 90 सीटों पर मतदान हुए है। जिसमे अकेले बीजेपी को 63 सीटें मिलने का अनुमान है। वहीं कांग्रेस को केवल 16 सीटों के साथ संतोष करना पड़ सकता है। हालांकि मतदान के बाद चुनाव आयोग की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों की माने तो 2014 के मुकाबले दोनों राज्यों में इस बार काम वोटिंग हुई। हरियाणा में 65.57 फीसदी मतदान हुआ जबकि 2014 में ये आंकड़ा 76.54 प्रतिशत था। महाराष्ट्र में 60.46 प्रतिशत लोगों ने वोट डाले। 2014 में यहाँ 63.68 फीसदी मतदान रहा था।