आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। पूरा देश और खासकर भारतीय जनता पार्टी पीएम के जन्मदिन को भव्य तरीके से मना रही है। कहीं ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जा रहे हैं तो कहीं पर वृक्षारोपण किया जा रहा है। आज़ के इस लेख में हम आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अदभुत राजनीतिक सफर के बारे में बतायेंगे। और आपको उनकी उपलब्धियों से भी परिचित कराएंगे जिनके कारण उन्हें विश्व का सबसे लोकप्रिय और ताकतवर नेता माना जाता है।
13 सालों तक किया गुजरात में राज़
गुजरात के वर्तमान मुख्यमंत्री और भाजपा के लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर, 1950 को गांव बड़नगर, उत्तरी गुजरात के एक साधारण मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था। लेकिन उन्हें एक समृद्ध संस्कृति धरोहर के रूप में मिली थी। बड़नगर के एक स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद, गुजरात यूनिवर्सिटी से नरेंद्र मोदी ने राजनीति विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की थी। नरेंद्र मोदी का कहना है कि कारगिल युद्ध के समय उन्होंने स्वयंसेवी के तौर पर आर्मी के जवानों को सहायता मुहैया करवाई थी। युवावस्था में ही वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सदस्यता ग्रहण कर नव निर्माण नामक आंदोलन का हिस्सा बन गए थे। इस संगठन में सक्रियता के साथ काम करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संघ के चहीते और देश के लोकप्रिय बने।
वर्ष 1995 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनैतिक सफर के लिए बहुत महत्वपूर्ण था। महासचिव रहते हुए पहली बार किसी युवा नेता को देश के पांच बड़े राज्यों में पार्टी का प्रभारी बनाया गया था। राष्ट्रीय स्तर पर काम करते हुए नरेंद्र मोदी को उत्तर-पूर्वी और जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील राज्यों में पार्टी के संचालन का कार्यभार प्रदान किया गया। वर्ष 2001 में केशुभाई पटेल को हटाए जाने के बाद नरेंद्र मोदी को सर्वसम्मति से गुजरात का मुख्यमंत्री बनाया गया। गुजरात में लंबे समय तक मुख्यमंत्री पद पर काबिज रहने का रिकॉर्ड नरेंद्र नोदी के नाम दर्ज है। वह लगातार 12 साल 227 दिन तक मुख्यमंत्री पद पर रहे।
पीएम मोदी और उनकी मां का अटूट रिश्ता
17 सितंबर 2013 को बीजेपी ने नरेंद्र मोदी को पीएम उम्मीदवार घोषित किया था। इस दिन अपनी मां से मुलाकात की और मां का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद पीएम प्रधानमंत्री मोदी विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता बने। पीएम मोदी ने 2014 में जो करिश्मा किया था, वो 2019 में बड़े चुनावी चमत्कार में ऐसा बदला कि पूरा देश भगवा रंग में रंग गया। कार्यकर्ता जश्न में डूब गए लेकिन देश जीतने के बाद पीएम मोदी, सीधे मां के कदमों में आ पहुंचे। मां के आशीर्वाद से पीएम मोदी कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते चले गए लेकिन मौका जब-जब मिला उन्होंने दुनिया को बताया कि उनके आज का अस्तित्व, अतीत में किए मां की मेहनत का ही नतीजा है। मोदी जब गुजरात के सीएम थे तब भी अपने जन्मदिन के मौके पर मां से मिलने आते थे। पिता का देहांत हुआ तो परिवार के लालन-पालन की जिम्मेदारी मां हीराबेन के कंधों पर आ गई और मां का वो कष्ट पीएम मोदी जब भी याद करते हैं उनकी आंखें डबडबा जाती हैं। एक बार पीएम मोदी ने अपने सरकारी आवास पर मां को बुलाया था। लेकिन मां को पीएम आवास रास नहीं आया और वो फिर से गुजरात लौट गईं। ऐसा ही है नरेन्द्र और उनकी मां का अटूट रिश्ता।
PM Modi Yojana 2021 – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योजना सरकारी योजना सूची
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 7 साल के कार्यकाल में कई सारी योजनाओं को शुरू किया है। जो सीधे जनता से जुड़ी हैं और उन्हें सीधा लाभ पंहुचा रहीं हैं। ये हैं प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू की गयीं नई योजनायें –
- प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना
- प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट
- सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना
- प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
- प्रधानमंत्री रोज़गार योजना
- उज्ज्वला योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
- जीवन ज्योति बीमा योजना
- प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना
- पीएम कृषि सिंचाई योजना
- प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजना
- प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
- अटल पेंशन योजना
- प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ योजना
- प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना
- गर्भावस्था सहायता योजना
- प्रधानमंत्री रोजगार योजना
- पीएम स्वामित्व योजना 2021
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2021
- रोजगार प्रोत्साहन योजना
- प्रधानमंत्री वय वंदना योजना
- प्रधानमंत्री कर्म योगी मानधन योजन
- फ्री सिलाई मशीन योजना
- पीएम वाणी फ्री इंटरनेट योजना
- प्रधानमंत्री शिशु विकास योजना
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना