आज बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का जन्मदिन है। अभिनेत्री आज अपना 54 वां जन्मदिन मना रही है। परंतु कोविड-19 के कारण वह अपना बर्थडे पर घर पर ही सेलिब्रेट कर रही है। माधुरी दीक्षित के कैरियर की बात करें तो उन्होंने साल 1986 में आई फिल्म “अबोध” से अपने करियर की शुरुआत की थी। 90 का दशक आते-आते वह बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन चुकी थी। उनके साथ हर एक एक्टर और प्रोड्यूसर काम करना चाहता था, लेकिन क्या आप जानते हैं माधुरी दीक्षित ने जानबूझकर कभी भी अमिताभ बच्चन के ऑपोजिट हीरोइन का रोल स्वीकार नहीं किया था।
मिली जानकारी के अनुसार अमिताभ बच्चन के साथ एक हीरोइन के रूप में काम ना करने का फैसला माधुरी का नहीं बल्कि अनिल कपूर का था। दरअसल माधुरी और अनिल कपूर की दोस्ती जगजाहिर है। उस जमाने में दोनों के अफेयर की खबरें भी छपा करती थी। परंतु अनिल हमेशा इस बात से मुकर जाते थे और माधुरी को अच्छा दोस्त बताते थे। परंतु कहते हैं जब 90 के दशक में माधुरी दीक्षित की फिल्में लगातार फ्लॉप होने लगी थी, तब उन्हें अनिल कपूर ने सहारा दिया, लेकिन यह भी कहा कि वह अमिताभ बच्चन के साथ कभी काम ना करें।
वही माधुरी अनिल को काफी मानती थी। इसलिए उन्होंने यह बात स्वीकार कर ली। परंतु साल 1999 में आई फिल्म “बड़े मियां छोटे मियां” में उन्होंने अमिताभ के साथ एक आइटम सॉन्ग जरूर किया था। अनिल के फैसले के पीछे का कारण यह बताया जाता है कि वह माधुरी को लेकर काफी पॉजिसिव हो गए थे और वह नहीं चाहते थे कि माधुरी अपने करियर में किसी उम्र दराज अभिनेता के साथ काम करें। इस बात में सच्चाई क्या थी, य़ह सिर्फ अनिल जानते हैं। बता दे माधुरी और अनिल की फिल्म तेज़ाब, बेटा और राम लखन सुपर हिट हुई थी।