माता वैष्णो के दरबार में फिर से छायी ख़ुशियाँ, लोगों तक डाक से पहुंचाया जाएगा प्रसाद

माता वैष्णो देवी का प्रसाद अब देशभर के घर तक पहुंचाया जा सकेगा। मंदिर प्रबंधन देखने वाले बोर्ड ने ये ऐलान किया है कि अब मंदिर का प्रसाद डाक विभाग द्वारा घर-घर पहुंचाया जायेगा।

0
787

कोरोना संक्रमण का एक बहुत बड़ा असर धार्मिक क्षेत्र पर भी पड़ा है। भक्तों के लिए 24 घंटे खुले रहने वाले मंदिर भी पिछले 5 महीनों से श्रद्धालुओं के लिए बंद है। काशी, मथुरा, अयोध्या हरिद्वार, तिरुपति बालाजी और ऐसे अनेकों धाम है जहां पर भक्त लाखों की संख्या में जाया करते थे लेकिन संक्रमण के कारण आज वहां कोई भी नहीं जा सकता। लेकिन जैसे-जैसे संक्रमण समाप्त हो रहा है वैसे-वैसे मंदिरों को कुछ नियमों के साथ खोला जा रहा है। माता वैष्णो देवी के मंदिर से एक बहुत बड़ी खुशखबरी उनकी श्रद्धालुओं के लिये आ रही है। अब से लोगों को माता वैष्णो देवी मंदिर का प्रसाद घर बैठे मिल सकेगा। 16 अगस्त को माता वैष्णो देवी मंदिर के द्वार खोले गए थे। अब मंदिर का प्रबंध देखने वाले बोर्ड ने देशभर में लोगों तक प्रसाद पहुंचाने के लिए डाक विभाग का ऐलान कर दिया है।

बोर्ड ने अपने बयान में कहा कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने देशभर में श्रद्धालुओं को प्रसाद पहुंचाने के लिए डाक विभाग के साथ एक समझौता किया है।

न लाभ न हानि के आधार पर बोर्ड ने प्रसाद की तीन श्रेणियों की शुरुआत की है। जिसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए बुक किया जा सकेगा फोन नंबर के जरिए 9906019475 पर कॉल करके सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। इससे पहले श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं की उनकी गैरमौजूदगी में भवन स्थित यज्ञशाला में हवन पूजन में शामिल होने की भी सुविधा प्रदान की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here