बारिश के साथ ओलावृष्टि ने खड़ी फसलों को किया बर्बाद ,किसानों को सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने की मांग

0
430

राजस्थान में बारिश के साथ ओलावृष्टि ने किसानों की खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया है। जिससे उनकी जीती जागती खड़ी फ़सले का बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है राजस्थान के जयपुर ,अलवर, सीकर ,चुरू बारमेर, दौसा ,करौली आदी 15 जिले इससे प्रभावित हुये है, जिससे मुख्यत: सरसों ,गेहु चना की एवम जौ की फसल शामिल है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अरुण चतुर्वेदी ने मीडिया को संबोधित करते हुये कहा कि मेरा मुख्य मंत्री अशोक गहलोत जी से आग्रह है कि फसलो की संबंधित क्षेत्र के एस डी एम व तहसीलदारों को प्रभावित क्षेत्रों में जाकर शीघ्र गिरदावरी रिपोर्ट करवा कर सरकार द्वारा गठित किए गये कृषक को कल्याण बोर्ड के माध्यम से तत्कालीन उपाय करते हुये प्रदेश के किसानो को जल्द से जल्द राहत सरकार द्वरा पहुचानी चाहिए ,ओर प्रदेश के किसानो के दर्द को देखते हुये इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी उनकी बात को मजबूत तरीके से सरकार तक पहुंचायेगी | वहीं किसानों की माँग को हर संभव मदद के प्रयास से हमारी तरफ से विधानसभा में भी इस मुद्दे को उचित प्रकार से उठाएंगे। समस्त जिला अध्यक्ष मौक़े पर जाएँगे तथा मुआवजे के लिये संबन्धित अधीकारियो को ज्ञापन देंगे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here