जिम संचालकों को मिला राज ठाकरे का साथ, बोले, मैं कह रहा हूं जिम शुरू करो जो होगा वो देखा जाएगा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने मंगलवार को जिम मालिकों को अपने जिम को फिर से शुरू करने को कहा है और यह भी कहा है कि मैं कह रहा हूं, आप जिम शुरू कर दीजिए... देखते हैं आगे क्या होता है!!!...

0
417

कोरोना संक्रमण के चलते जिम बहुत दिनों से बंद हैं। इसे लेकर जिम संचालक बहुत ही दुखी दिखाई दे रहे हैं क्योंकि उनके रोजगार का एकमात्र साधन कई महीनों से बंद है। इसे लेकर जिम मालिक, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे से मंगलवार को मिले। मंगलवार को अपने आवास कृष्ण कुंज पर राज ठाकरे ने जिम के संचालकों से मुलाकात की। बैठक में राज ने जिम संचालकों से कहा कि केंद्र सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार जिम शुरू कीजिए। आप कितने दिन लॉकडाउन में बिताएंगे।

राज ठाकरे ने कहा कि मैंने विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़णवीस से बात की है। उनका भी मानना है कि जिम शुरू होने चाहिए। कोरोनावायरस के लिए सभी सावधानी बरतते हुए जिम शुरू कीजिए।

गौरतलब है कि जबसे कोरोना संक्रमण ने भारत के दरवाजे पर दस्तक दी है तब से भारत के सभी वर्गों पर आर्थिक रूप से मार पड़ी है। जिसमें विद्यालय, उद्योग और व्यक्तिगत कमाई के साधन भी शामिल हैं। लेकिन धीरे-धीरे जैसे परिस्थितियां सामान्य हो रही हैं, इन सभी क्षेत्रों से जुड़े हुए लोगों की जिंदगी भी पटरी पर आ रही है। लेकिन जिम संचालकों की जिंदगी अभी सामान्यता उस पथ से दूर है जिस पर 5 महीने पहले थी। कोरोनावायरस के कारण जिम संचालकों के ऊपर आर्थिक संकट आ गया है।

जिम संचालकों ने अभी तक सरकार से कोई राहत पैकेज देने की मांग नहीं की। केवल इतनी मांग की है कि वे जिम खोलने के लिए आदेश जारी कर दें, लेकिन सरकार इसके लिए राजी नहीं है। अब जिम संचालकों का कहना है कि हम राज ठाकरे के आदेश पर केंद्र सरकार के अनुसार अपने जिम खोलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here