गुंजन सक्सेना पहली ऐसी भारतीय महिला थी, जो भारत की ओर से किसी युद्ध में शामिल हुई थी। उन्होंने 1999 में कारगिल वॉर के दौरान युद्ध प्रभावित इलाकों में फायटर जेट उड़ाए थे। इसी सत्या घटना पर आधारित फिल्म “गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल” 12 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने वाली है। शनिवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है, जो दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है।
ट्रेलर में दिखाया गया है कि गुंजन का बचपन से ही पायलट बनने का सपना होता है और उनका यह सपना पूरा करने में उनके पिता मदद करते हैं। वह अपनी मेहनत और कड़ी ट्रेनिंग के बाद डिफेंस टीम जॉइन कर लेती हैं, लेकिन उनकी मुश्किलें यही पर खत्म नहीं होतीं। वह देखती हैं कि कैंप में एक भी लेडीज़ टॉयलेट नहीं होता और बार-बार उन्हें कमजोर साबित करने की कोशिश की जाती है। लेकिन वह हार नहीं मानती और आखिरकार उन्हें 1999 में हुए कारगिल वॉर में शामिल होने का मौका मिल जाता है।
यदि आप सच्चे भारतीय हैं तो फिल्म का ट्रेलर देखकर आपका सीना जरूर चौड़ा हो जाएगा। फिल्म में श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर मुख्य भूमिका में नज़र आएंगी। इसके अलावा फिल्म में पंकज त्रिपाठी, मानव विज, विनीत सिंह और अंगद बेदी भी लीड कैरेक्टर में नज़र आएंगे। फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है।