उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री का योगी मॉडल तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा की जाने वाली कार्रवाई अब पूरे देश में प्रसिद्ध हो चुकी है। इसी श्रंखला में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने गुजरात के सभी गैंगस्टर्स को चुनौती देते हुए कहा है, ” या तो वे गुजरात छोड़ दें या फिर सुधर जाए।” मंगलवार को सूरत में मुख्यमंत्री ने 201 करोड़ रुपए की कई योजनाओं का लोकार्पण किया। संक्रमण के कारण 7 महीने से रुके लोकार्पण कार्यों का नवरात्रि में शुभारंभ किया गया। मंगलवार को सूरत में 201 करोड रुपए के प्रकल्पों का मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने गांधीनगर से लोकार्पण किया। बीआरटीसी रूट में 7 किलोमीटर का विस्तार किया गया है मुख्यमंत्री ने कहा कि सूरत बीआरटीसी अब 108 किलोमीटर लंबा हो गया है यह देश में सबसे लंबा है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा, ” संक्रमण में भी हमारी विकास यात्रा चलती रही है। ” उन्होंने कहा, ” राज्य में पिछले 4 महीने में 12000 करोड रुपए के कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया गया।” सरकार सूरत की महत्वपूर्ण परियोजनाओं जैसे मेट्रो रेल, रिवरफ्रंट, तापी सफाई, ड्रीम सिटी तथा डायमंड सिटी को आगे बढ़ाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा, ” आने वाले समय में हम गुजरात को अवसरों का शहर बनाएंगे।”
Image Source: Tweeted by @CMOGuj