हमारे देश में प्रतिदिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं के कारण लाखों लोगों की मृत्यु हो जाती है। बहुत सारे लोगों के शरीर क्षत-विक्षत हो जाते हैं, बहुत सारे लोग शारीरिक रूप से विकलांग हो जाते हैं। ऐसी दुर्घटनाओं को अंजाम देने वाले लोग प्रतिमाह एक नई दुर्घटना करते रहते हैं और कानून अपना काम करता रहता है। युवाओं की काफी हद तक मृत्यु भी इन दुर्घटनाओं में हो जाती है। भारत में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अब भारत सरकार चिंतित हो गई है। भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस पूरे मामले पर अपनी चिंता व्यक्त की है। नितिन गडकरी का कहना है, “साल 2025 तक इन सड़क दुर्घटनाओं को 50% तक कम करने के लिए सभी स्टेकहोल्डर्स को मदद करनी होगी। सड़क दुर्घटनाओं के मामले अब अलार्मिंग स्टेज तक पहुंच चुके हैं।”
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मानना है कि सड़क दुर्घटनाओं के मामले में भारत दुनिया में नंबर एक पायदान पर खड़ा है। देश में हर साल लगभग 1.5 लाख लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटनाओं के कारण हो जाती है। एक आंकड़े के अनुसार प्रतिदिन 400 से ज्यादा लोग इन सड़क दुर्घटनाओं के कारण अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। बताया जा रहा है कि सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए भारत सरकार ने 14000 करोड रुपए के स्पेशल पैकेज की घोषणा की है। सड़कों पर प्रतिदिन होने वाली इन दुर्घटनाओं को किस तरह से रोका जाएगा इस पर लगातार अधिकारियों से चर्चा भी जारी है।