तीनों कृषि कानूनों की वापसी के बाद मोदी सरकार एक बार फिर अपने किसान वोट को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है। इसीलिए तरह-तरह की योजनाएं भी किसानों के लिए शुरू की जा रही हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार किसानों को बड़ा लाभ देने की तैयारी में है। जानकारी के मुताबिक किसानों को सालाना 6000 रुपए किसान सम्मान निधि के रूप में मिलते हैं। अब उसी के साथ किसान मान-धन योजना के साथ 36000 रुपए और लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। जिसके चलते उनके खाते में सालाना 42000 हजार रुपए सरकार डाल देगी। आपको बता दें कि सबसे बड़ी बात यह है कि इसके लिए किसानों को अलग-अलग तरह के डॉक्यूमेंट देने की कोई जरूरत नहीं होगी।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 2000-2000 तीन किस्तों में दिए जाते हैं। इसके अलावा आप किसान मानधन योजना के तहत हर महीने सरकार से ₹3000 की पेंशन नहीं सकते हैं। यानी कि दोनों योजनाओं के तहत आपको कुल 4200 रूपये का फायदा होगा। पीएम किसान मानधन योजना का फायदा आपको 60 साल की उम्र के बाद मिलना शुरू हो जाता है। यानी 60 के बाद हर महीने आपके खाते में 3000 रुपये क्रेडिट किए जाएंगे। इस योजना में आपको मामूली पैसा जमा करना होता है, जिसके बाद आपको यह आर्थिक सहायता सरकार की तरफ से मिलती है।
किसान सम्मान निधि में रजिस्ट्रेशन जरूरी
मानधन योजना का लाभ उठाने के लिए आपको किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्ट्रेशन कराना बहुत आवश्यक है। इस योजना का फायदा 18 से 40 साल तक का कोई भी व्यक्ति ले सकता है। इसमें आपको 55 रुपये से लेकर 200 रुपये तक हर महीने जमा कराने होंगे। अगर आप 18 साल की उम्र में निवेश शुरू करते हैं तो आपको मंथली 55 रुपये का प्रीमियम देना होगा। वहीं, अगर आप 30 की उम्र में निवेश करते हैं तो आपको 110 और 40 की उम्र में 200 रुपये का निवेश करना होगा।