चीन से बॉर्डर पर टकराव के बाद से ही भारत और चीन के बीच तकरार जारी है। इसी बीच चीन को एक और झटका देते हुए भारत सरकार ने गुरुवार को ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत रंगीन टीवी के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है। इसका मुख्य मकसद घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देना और दूसरे देशों खासकर चीन से रंगीन टीवी के आयात को हतोत्साहित करना है।
डीजीएफटी ने एक अधिसूचना में कहा कि कलर टेलीविजन की आयात नीति में बदलाव किया गया है। इसे अब मुक्त (free) से प्रतिबंधित (restricted) कैटगरी में डाल दिया गया है। किसी वस्तु को प्रतिबंधित श्रेणी में रखने का मतलब यह है कि उस सामान का आयात करने वाले कारोबारी को वाणिज्य मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले डीजीएफटी से आयात लाइसेंस लेना होगा। बता दें कि भारत में रंगीन टीवी का चीन सबसे बड़ा निर्यातक है। उसके बाद क्रमश: वियतनाम, मलेशिया, हांगकांग, कोरिया, इंडोनेशिया, थाईलैंड और जर्मनी जैसे देशों का स्थान है।
भारत सरकार हर मोर्चे पर चीन को आक्रमता से जवाब देने के मूड में दिखाई दे रही है। आपको बता दें कि इससे पहले भारत सरकार ने चीन के 59 एप्प पर प्रतिबंध लगा दिया था। वहीं उसके पश्चात करीब 47 और एप्स को भी प्रतिबंधित किया गया है। भारत सरकार की इस कारवाई से चीन को करारा झटका लगा है और उसने इससे नुकसान की बात भी स्वीकार की है।
गौरतलब है कि सरकारी टेंडरों में सरकार ने चीनी कंपनियों का प्रवेश पहले ही प्रतिबंधित कर दिया है। केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से किसी भी तरह की सरकारी खरीद में चाइनीज कंपनियां बोली में शामिल नहीं हो सकती हैं।