भारत सरकार ने नए साल पर छह राज्यों को दिया बड़ा तोहफा, बनाए जाएंगे भूकंप रोधी मकान

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी ने नववर्ष के मौके पर भारत के 6 राज्यों को लाइट हाउस परियोजना का गिफ्ट दिया। इन प्रदेशों में उत्तर प्रदेश, त्रिपुरा, मध्य प्रदेश, गुजरात, झारखंड तथा तमिलनाडु प्रदेश शामिल हैं।

0
520
चित्र साभार: ट्विटर @BJP4India

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2022 तक देश के सभी बेघर परिवारों को पक्का आवास मुहैया कराने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एक अहम कदम उठाया है।प्रधानमंत्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाइट हाउस प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। नए साल पर प्रधानमंत्री मोदी का यह पहला कार्यक्रम भी है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “आज मध्यम वर्ग के लिए घर बनाने के लिए कोई नई तकनीक मिल रही है। यह लाइट हाउस प्रोजेक्ट देश को आवास निर्माण की दिशा में राह दिखाएंगे।यह कोऑपरेटिव फेडरेलिज्म की मिसाल है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, ” यह लाइट हाउस प्रोजेक्ट आधुनिक तरीके से बनेंगे। यह ज्यादा मजबूत भी होंगे और गरीबों को सुविधाजनक तथा आरामदायक घर मिलेगा। एक समय था जब निर्माण सरकार की प्राथमिकता में नहीं था लेकिन इसे बदला गया,आवास निर्माण को भी स्टार्ट अप की तरह चुस्त दुरुस्त किया जाएगा।”

प्रधानमंत्री मोदी ने इस कार्यक्रम के माध्यम से बताया, “लाइट हाउस प्रोजेक्ट के तहत देश के 6 शहरों में 365 दिनों में 1000 मकान बनाए जाएंगे! इसका मतलब यह है कि रोजाना 250 मकान बनेंगे।” उन्होंने इंजीनियर विद्यार्थियों तथा प्रोफेसरों से अपील की है कि वे इन साइटों पर जाएं और इन प्रोजेक्टों का अध्ययन भी करें। प्रधानमंत्री ने कहा, “लॉकडाउन के दौरान लोगों ने प्रवासी मजदूरों की दुश्वारियां देखी… शहरों में कई बार उन्हें उचित सम्मान नहीं मिलता था,लेकिन जब यह श्रमिक अपने गांव चले गए तो इनके महत्व का पता चला।” उन्होंने कहा,”सरकार विभिन्न मजदूरों के लिए वहां पर घर बनाने जा रही है,ज़हां पर यह काम करते थे। कोशिश की जा रही है कि जहां मजदूर काम करते हैं वहीं पर इनका घर भी बना दिया जाए।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here