जानी मानी मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी Google ने लॉकडाउन के दौरान सभी को बिज़ी रखने के लिए कई प्रोग्राम्स को शुरू किया है। कहीं सिर्फ Google Local Guides को ज्वाइन किया गया है तो कहीं बच्चों के लिए Summer Camp को शुरू किया है। इसी बीच आज सभी के लिए Google कुछ खास लेकर आया है।
जी हां, आज से Google के स्पेशल प्रोग्राम Google for India के छठवे एडिशन की शुरूआत हो चुकी है। यूं तो इसे खास किसी लोकेशन पर ऑर्गनाइज किया जाता था। हालांकि इस बार Corona की वजह से इसकी Virtually शुरूआत की गई है। Google for India प्रोग्राम में Google के CEO Sunder Pichai और केंद्रीय मंत्री Ravi Shankar Prasad ऑडियंस को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि Google इस बार ऑडियंस के साथ अपने आगे की सभी प्लानिंग शेयर कर सकता है।
और पढ़ें: जानें गूगल की ये खास ट्रिक्स, होगी समय और मेहनत दोनों की बचत
कहां-कहां देख सकेंगे इवेंट
Google की ओर से रिलीज़ हुई डिटेल्स के मुताबिक Google for India इवेंट भारत में आज दोपहर 2 बजे से शुरू हो चुका है। Google for India को आप Google के Social Media Channel के साथ ही Youtube Channel पर लाइव देखा जा सकता है।
Digital India के तहत होगा प्रोग्राम
Google India के तरफ से जारी हुए ट्वीट में कहा गया है कि Google for India में कंपनी प्रोडक्ट और बिजनेस लीडर Digital India को ध्यान में रखकर भविष्य की योजनाएं पेश करेंगे। Google ने तमाम उन प्रोडक्ट्स और सेवाओं पर काम किया है, जिससे भारत में सभी लोगों तक इंटरनेट पहुंचा है। हम इसी स्पीड से अपनी कंपनी को चलाए रखना चाहते हैं।
Google for India में पेश होंगी कई खास योजनाएं
आपको बता दें कि Google ने भारत में डेवलप्मेंट के लिए काफी काम कराया है। सरकार की ओर से जारी हुई प्रेस रिलीज़ के मुताबिक Google ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर कई स्टेशन पर वाई-फाई लगाने के साथ ही कई पब्लिक प्लेस में वाई-फाई की सुविधा दी है। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि Google, Google for India द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए नई योजनाएं पेश कर सकती है।
Google for India 2019 में हुआ था AI लैब खोलने का एलान
Google ने साल 2019 में हुए Google for India इवेंट में AI Lab खोलने की घोषणा की थी। इसके साथ ही Google Lens के लिए कई फीचर्स पेश किए गए थे। वहीं इसी के साथ ही तब Google ने बेंगलुरु में गूगल की AI लैब, BSNL पार्टनरशिप और व्यापारियों के लिए Google for Pay बिजनेस ऐप के बारे में जानकारी साझा की थी। उस इवेंट में कहा गया था कि बेंगलुरु में Artificial Intelligence Lab फंडामेंटल कंप्यूटर विज्ञान और AI रिसर्च को आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी। तब ये स्वास्थ्य सेवा, कृषि और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में बड़ी समस्याओं से निपटने के लिए इस शोध को लागू करेगा।
कब से हुई थी शुरूआत
Google ने Google for India की शुरूआत साल 2015 में की थी। इससे पहले हुए पांच इवेंट्स में भी भारत के लिए Google ने काफी कुछ लॉन्च किया था। जिससे लोगों को काफी फायदा हुआ। इसी के साथ सभी चीज़ों को भविष्य को देखते हुए लॉन्च किया जाता है। इससे हर ऐज ग्रुप के लोगों को काफी हेल्प मिलती है।