Google Chrome Update | Google Chrome ने जारी किया नया अपडेट, साइबर ठगी से बचने में करेगा मदद

0
329
Google Chrome Update

Google Chrome Update | Google ने अपने सर्च इजंन प्लेटफॉर्म क्रोम (Google Chrome) के लिए एक अपडेट जारी किया है। इसे यूजर्स आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे। कंपनी ने यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी को देखते हुए क्रोम ब्राउज़र में नया सेफ ब्राउजिंग मोड एड किया है। जिसके इस्तेमाल से फिशिंग, मैलवेयर और दूसरे साइबर अटैक से बचना आसान होगा। कंपनी ने डेस्कटॉप के लिए नए टूल (New Tool) और Privacy and Security को अपडेट भी किया है।

नए टूल की मदद से यूजर्स अपने डेटा पर शेयरिंग को सिक्योर कर पाएंगे। साथ ही ये यूजर को किसी खतरनाक वेबसाइट पर जाने या किसी खतरनाक एप्लिकेशन या एक्सटेंशन को डाउनलोड करने से भी बचाता है। इसके अलावा इनकॉग्निटो मोड (Incognito Mode) में पहले से ज्यादा प्राइवेसी मिलेगी। क्रोम इनकॉग्निटो मोड में थर्ड-पार्टी कुकीज को ब्लॉक करने का ऑप्शन देगा, जिसके कारण Online Advertiser यूजर्स को इन कुकीज के जरिए ट्रैक नहीं कर पाएंगे। साथ ही गूगल क्रोम (Google Chrome) अब यूजर्स को बतायेगा कि उनका पासवर्ड लीक तो नहीं हो गया है।

क्रोम ब्राऊज़र अब बारकोड डिटेक्शन भी सपॉर्ट करेगा जो तस्वीर में दिए गए बारकोड को डिटेक्ट करके उसे डीकोड करेगा। गलत या फिर अनचाहे एक्सटेंशन इंस्टॉल किए गए हैं तो ये टूल बताएगा कि उन्हें कैसे और कहां से निकाला जा सकता है। साथ ही ये री-डिजाइन कुकीज़ को मैनेज करना भी आसान बनाता है। यूज़र्स लगभग सभी वेबसाइटों पर सभी कुकीज को ब्लॉक कर सकते हैं। ज्यादातर यूजर्स ब्राउजिंग हिस्ट्री को डिलीट करते हैं। इसलिए गूगल (Google Chrome Update) ने प्राइवेसी और सिक्योरिटी में टॉप पर क्लियर ब्राउजिंग डेटा का ऑपशन भी दिया है कंपनी के मुताबिक नए अपडेट और फीचर्स जल्द ही क्रोम के डेस्कटॉप प्लेटफॉर्म पर आने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here