रिलायंस जियो ने अपने नए स्मार्टफोन की घोषणा कर रही है। इस स्मार्टफोन में बहुत सारे नए फीचर्स बताए जा रहे हैं। आपको बता दें कि इस नए स्मार्टफोन को गूगल और जियो दोनों ने एक साथ मिलकर डेवलप किया है। जियोफोन नेक्स्ट में इसके अलावा भी कई फीचर और भी फीचर्स दिए गए हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आने वाले हैं। इसे खरीदने के लिए आपको सबसे पहले डाउन पेमेंट के तौर पर ₹1999 देने होंगे बाकी रुपए आप EMI के तौर पर भी दे सकते हैं।
आपको बता दें कि जिस समय पूरा भारत दीपावली का जश्न मना रहा होगा। चारों तरफ खुशहाली ही खुशहाली होगी, ठीक उसी दिन इस नए स्मार्टफोन को लांच किया जाएगा। रिलायंस जियो और गूगल ने कहा है कि जियोफोन नेक्स्ट दिवाली से बाजार में पर मिलने लगेगा। बता दें कि पहले इस फोन की बिक्री 10 सितंबर से शुरू होनी थी, लेकिन कुछ कमी रह जाने के चलते इसके लॉन्च को आगे बढ़ाना पड़ा। कंपनी अपने इस फोन को मेड फॉर इंडिया स्मार्टफोन कह रही है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह नया स्मार्टफोन देशभर में जियो स्टोर पर उपलब्ध होगा।
ग्राहकों के लिए नई सुविधा का ऐलान
आपको बता दें कि कम्पनी ने ऐलान किया है कि इस स्मार्टफोन को 1,999 रुपए के डाउन पेमेंट पर खरीदा जा सकता है। इसके अलाबा बचे हुए रूपये ग्राहक 18 से 24 महीनों मे देने होंगे। पहले प्लान में ग्राहक को 18 महीनों के लिए 350 रुपए और 24 महीनों के लिए 300 रुपए देनें होंगे। वहीं 18 महीने की किस्त लेने पर 500 और 24 महीने की किस्त बनवाने पर 450 रुपए प्रतिमाह भरने होंगे। इस प्लान के साथ 1.5 जीबी डेटा प्रतिदिन अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग मिलेगी। कंपनी का कहना है कि पहली बार किसी स्मार्टफोन पर इस तरह से ईएमआई का विकल्प दिया गया है।
#WATCH | Reliance's JioPhone Next jointly designed by Jio & Google.
JioPhone Next is a first-of-its-kind smartphone featuring Pragati OS, an optimized version of Android made for the JioPhone Next. pic.twitter.com/A2mknOOtDN
— ANI (@ANI) October 30, 2021
कितनी होंगी स्मार्ट फ़ोन की कीमत?
माना जा रहा है कि जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 3,499 रुपये हो सकती है। इसके अलावा, फोन में Google Play store व Google Play Protect प्रीलोडेड मिलेंगे। JioPhone Next फोन Android 11 पर वर्क कर सकता है। इसमें 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले दिया जा सकता है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm QM215 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 2 जीबी या फिर 3 जीबी रैम मिल सकती है। इसके अलावा, फोन में 16 जीबी या 32 जीबी eMMC 4.5 स्टोरेज दी जा सकती है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिल सकता है। फोन की बैटरी 2,500 एमएएच की हो सकती है।