सरकारी उप्रकमों में काम करने वाले श्रमिकों के लिए अच्छी खबर, परिवर्तनीय महंगाई (VDA) भत्ते में की गयी बढोतरी

रेलवे प्रशासन, माइनिंग, बंदरगाह और तेल क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को केंद्र सरकार ने एक बड़ी खुशखबरी दे दी है। श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इन क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों के लिए परिवर्तनीय महंगाई (VDA) भत्ते में बढोतरी की घोषणा की है।

0
372
चित्र साभार: ट्विटर @santoshgangwar

केंद्र सरकार के द्वारा हमेशा ही यह दावा किया जाता रहा है कि हमारी सरकार,मजदूरों,श्रमिकों और किसानों के प्रति उत्तरदाई है। कई स्थानों पर यह देखने को भी मिला है जैसे किसानों के लिए किसान सम्मान निधि योजना और मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए ट्रेन चलाना तथा 3 महीने तक मुफ्त भोजन देना। लेकिन इस समय एक ऐसी खबर आ रही है जो सरकारी उपक्रमों में कार्य करने वाले मजदूरों के लिए अच्छी साबित हो सकती है।श्रम और रोजगार मंत्रालय ने रेलवे प्रशासन, माइनिंग, बंदरगाह और तेल क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों के लिए परिवर्तनीय महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है।

मंत्रालय के इस कदम से देश के लगभग 1.5 करोड़ श्रमिकों को इसका लाभ मिलेगा। सरकार की संशोधित वेतन अधिसूचना रेलवे प्रशासन, तेल क्षत्रों, प्रमुख बंदरगाहों, खादानों और भारत सरकार द्वारा सभी निगमों से जैसे प्रतिष्ठानों पर लागू होगी। इसका लाभ सभी संविदा और कैजुअल श्रमिकों को भी मिलेगा। इससे कुल मिलाकर श्रमिकों को 2000 से 5000 रुपये प्रति महीने का लाभ होने की उम्मीद है। जबकि अकुशल खादान श्रमिकों को 431 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मिलेंगे।कहा जा रहा है जो श्रमिक भूमिगत खदानों में काम करने हैं उन्हें प्रतिदिन 539 रुपये की दर से VDA का लाभ मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here