देश एक बार फिर संकट के समय से बाहर आ रहा है। कोरोना संक्रमण की लहर में देशवासियों का जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई तो कोई नहीं कर सकता परंतु उसे संकट से बाहर आना भी एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। केंद्र सरकार के द्वारा यह बताया गया है कि भारत के 377 जिलों में संक्रमण की दर 5% से भी नीचे आ चुकी है। शुक्रवार को मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव कुमार अग्रवाल ने बताया कि देश में कोरोना से ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इस समय रिकवरी दर 93 फीसदी से ज्यादा है। उन्होंने कहा कि ऐसे जिलों की संख्या लगातार घट रही है जहां रोजाना औसतन सौ नए मामले सामने आ रहे हैं। 257 जिले ऐसे हैं जहां रोज 100 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।
अमेरिका को पीछे छोड़ आगे बढ़ा भारत
नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) डॉ. वीके पॉल ने कहा कि ऑवर वर्ल्ड इन डाटा के अनुसार भारत में ऐसे लोगों की संख्या 17.2 करोड़ है जिन्हें टीके की कम से कम एक खुराक दी जा चुकी है। हमने अपने देश में वैक्सीन की पहली खुराक पाने वाले लोगों की संख्या के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है। अगर कन्टेनमेंट मानकों, कोविड के अनुरूप व्यवहार या टीकाकरण की रफ्तार में कमी आई या ढिलाई बरती गई तो मामले फिर बढ़ सकते हैं। हमें यह सुनिश्चित करने के लिए समय की जरूरत है कि कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण की हाई कवरेज पा ली गई है।