भारतवासियों के लिए आई अच्छी खबर, भारत की रिकवरी रेट बढ़ कर हुई 80%

भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत 80% तक पहुंच गया है जो कि विश्व में सबसे ज्यादा है और वही भारत में कोरोना संक्रमण के कारण अपनी जान गँवाने वाले लोगों का प्रतिशत 1.61% है।

0
330

आप सभी जानते हैं कि पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। भारत में भी अब कोरोना ने विराट रूप ले लिया है। प्रतिदिन 90000 से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। लेकिन एक अच्छी खबर यह है कि जितने संक्रमण के मामले प्रतिजन सामने आ रहे हैं, लगभग उतने ही लोग संक्रमण से ठीक होकर अपने घर लौट रहे हैं। यदि स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की बात करें तो अब तक कुल 4208771 लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। भारत में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का प्रतिशत 80% है और वही कोरोना संक्रमण के कारण जान गवाने वाले लोगों का प्रतिशत 1.61% है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार की सांझी नीतियों के कारण और इस संक्रमण से ठीक प्रकार से लड़ने के कारण हमारे देश में लगातार मृत्यु दर में कमी आई है।

यह भी बताया जा रहा है कि हमारे देश में 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध नहीं हैं। जबकि पश्चिम देशों में लगभग 80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध हैं इस कारण वहाँ की मृत्यु दर भारत के अपेक्षाकृत अधिक है। इसके अलावा जब संक्रमण ने भारत में कदम रखा था तब हम इतने जागरूक नहीं थे और तब हम इतनी तैयारियां नहीं कर पाए थे लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता वैसे वैसे हमने अस्पताल तैयार किए, पीपीई किट तैयार की, जांच की संख्या में बहुत तेजी के साथ वृद्धि की इसी कारणवश मृत्यु दर में कमी आई और कोरोना से ठीक होने वाले लोग अधिक हो गए। कुछ दिनों पहले ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि हम यह चाहते हैं कि जल्द से जल्द भारत में कोरोना संक्रमण से जान गवाने वाले लोगों का प्रतिशत 1% से भी नीचे पहुंच जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here