भारतवासियों के लिए खुशखबरी, भारत के 96% कोरोना संक्रमित लोग हुए ठीक

भारत में कोरोना संक्रमण की स्थिति में लगातार सुधार हो रहा है हालांकि नए स्ट्रेन के कई मामले भारत में सामने आ चुके हैं। उसके बावजूद भी यह बताया जा रहा है कि भारत के 96% कोरोना संक्रमित मरीज अब ठीक हो चुके हैं।

0
248
सांकेतिक चित्र

भारत वासियों ने कोरोना वायरस से डटकर मुकाबला किया है। इसी का परिणाम है कि अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता तथा अपनी मानसिक शक्ति के बल पर अधिक उम्र के लोगों ने भी कोरोना वायरस को हराया है। एक तरफ अब जब पूरे विश्व में दूसरे संक्रमण को लेकर बातें जन्म ले रही हैं, भारत में भी नए स्ट्रेन के कई मामले सामने आए हैं। तब भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आ रही है कि भारत के 96% कोरोना संक्रमित मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। पिछले चौबीस घंटों में भारत में 21000 कोरोना के मामले सामने आए हैं, इस दौरान लगभग 299 लोगों की संक्रमण से मृत्यु भी हुई है।

देश में लगातार कोरोना के एक्टिव केसो की संख्या कम हो रही है।पिछले 24 घंटों में 4616 संक्रमित मामलों में कमी आयी है। वर्तमान में कोरोनावायरस दर 2.51 है, वहीं भारत की रिकवरी रेट 96.04% हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में प्रति दस लाख आबादी में सबसे कम केस है।भारत में प्रति लाख आबादी में जहां 7,408 केस है। जबकि दुनिया के बाकी देशों की बात करें तो यूएस में 56,879 केस, फ्रांस 38,550 केस, ब्राज़ील में 35,123 केस, इटली में 33,867, यूके में 33,708 और रशिया में 21,091 केस प्रति मिलियन है। इसका अर्थ यह है कि धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण हमारे देश से हारता जा रहा है। अगर हमने कोविड-19 से बचने वाली सभी गाइडलाइंस का पालन किया तो निश्चित रूप से इस युद्ध में हमारी विजय होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here