आजकल लोगों में सबसे ज्यादा Smartphone के बाद Smartwatch को लेकर बेहद उत्साह है। बाज़ार में दोनों के ही एक से एक ऑप्शन्स होने की वजह से Gen. next को कुछ बातों की जानकारी नहीं होती और वो गलत चीज़ लेने की भूल कर देते हैं। अच्छे खासे पैसे खर्चने पर भी वो कुछ चीज़ों को देखना भूल जाते हैं। पहले एक Smartwatch की कीमत 5000-7000 रूपए हुआ करती थी, वहीं अब आपको को काफी कम रेंज से लेकर काफी हाई रेंज तक मिल जाएंगी। किसी में कोई फीचर होगा तो किसी में कोई।
हालांकि एक दूसरे से Smartphone की जानकारी तो आजकल सभी को मिल जाती है। लेकिन Smartwatch की डिटेल्स को आज भी बहुत से लोग नहीं जानते। उसको लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखा जाता है, किन चीज़ों को खासतौर पर देखना चाहिए और क्या ज़रूरी है ये सब नहीं जानते। आज आप हम आपको कुछ ऐसी ही बातें बताएंगे जिन्हें आपको Smartwatch खरीदने से पहले ध्यान रखना चाहिए। ताकि अगली बार आप जब भी Smartwatch खरीदें तो आपको गलत प्रोडक्ट पर पैसे जाने का दुख ना हो।
Buy Now:
किन बातों का रखें खास ख्याल
Display
किसी भी Gadget का सबसे अहम हिस्सा होता है उसकी डिस्प्ले। ऐसा ही है Smartwatch में भी है। इसको अच्छा बनाने में डिस्प्ले का काफी अहम रोल होता है। अगर आप कम बजट वाली कोई भी Smartwatch खरीदते हैं तो उसमें आपको LCD डिस्प्ले दी जाती है। लेकिन आपकी जानकारी के लिए हम बता दें कि रेंज जैसे-जैसे बढ़ती जाएगी Smartwatch की डिस्प्ले को उतना enhance कर दिया जाता है। कई कंपनियां जैसे Oppo Smartwatch में Amoled डिस्प्ले देती हैं जो कि thin film होती है। वहीं दूसरी तरफ बाज़ार में सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाली Samsung और Apple की Smartwatches में OLED डिस्प्ले दी जाती है। आप अपने बजट के मुताबिक इन तीनों Display में से किसी को भी खरीद सकते हैं।
Operating System
आप जब भी Smartwatch खरीदने जाएं तो ये बात ज़रूर ध्यान रखें कि आपकी Smartwatch उस Operating System की हो जिसपर आपका फोन काम करता है। अगर आपका फोन Android है और आपने Smartwatch Apple की ली है तो वो आपके फोन को सपोर्ट नहीं करेगी और आप उसे इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। आप जब भी Smartwatch खरीदने जाएं तो पहले अपने फोन की specifications पर गौर ज़रूर करें। आपको बता दें कि Apple की iWatch के अलावा बाकि सभी Smartwatch Android और iOS को सपोर्ट करती हैं।
Battery Backup
ये पार्ट Smartwatch और Smartphone दोनों में काफी अहमियत रखता है। हमें किसी भी Gadget को खरीदने से पहले ये ज़रूर ध्यान रखना चाहिए कि उसका Battery Backup क्या है। एक्सपर्सट्स का कहना है कि Smartwatch की जान उसकी बैटरी में होती है। आप जब भी Smartwatch खरीदें तो ये देख लें कि उसका Battery Backup कम से कम एक हफ्ते का ज़रूर हो। आजकल बाज़ार में 20 दिन का Battery Backup देने वाली Smartwatch भी मौजूद हैं। आप अपने बजट के मुताबिक कोई भी चूज़ कर सकते हैं।
Features
जैसा कि आप भी जानते हैं कि Smartwatch को अपनी Health और Fitness पर नज़र रखने के लिए सबसे ज्यादा ख़रीदा जाता है। इसलिए Smartwatch की ख़रीदारी के समय ये ज़रूर ध्यान रखें कि आपने जिस Smartwatch को खरीदने के लिए चुना है उसमें इन दोनों का फीचर अच्छे ढंग से तैयार किया गया हो। जैसे कि ज्यादातर Smartwatches में swimming, running, heart rate monitor जैसे ऑप्शन्स दिए जाते हैं। हालांकि आजकल कुछ में oxy meter भी दिया जाने लगा है। ऐसे फीचर देने वाली Smartwatches के दाम अलग-अलग हैं जिसे आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं।
Budget
यहां आता है सबसे ज़रूरी मुद्दा जो है Budget। अगर आप भी प्लान कर रहे हैं कि जल्द आप एक Smartwatch खरीदेंगे तो अपने बजट के मुताबिक पहले रिसर्च ज़रूर करें। आपको बाज़ार में एक ही फीचर देने वाली कई दामों की Smartwatch मिलेंगी। हमारे मुताबिक Budgeted Smartwatch में Oppo और Amazfit bip s lite दोनों ही कमाल के फीचर्स देने के साथ ही काफी अच्छी रेंज में भी आती हैं।