कोरोना के कारण जान गंवाने वालों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए देगी गोवा सरकार

कोरोना संक्रमण के कारण जिन लोगों की जान गई है। उनके परिवारों को गोवा सरकार की ओर से दो-दो लाख रूपये का मुआवजा दिया जाएगा। गोवा के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने संबोधन में कहा कि बेसहारा बच्चों को वित्तीय मदद पहुंचाने के लिए 'मुख्यमंत्री अनाथ आधार योजना' भी शुरू की जाएगी।

0
485
चित्र साभार: ट्विटर @DrPramodPSawant

देश के लगभग सभी हिस्सों में कोरोना संक्रमण के कारण बहुत सारे लोगों की मृत्यु हुई है। इन लोगों की मौत के कारण इनका परिवार पूरी तरह से निराश्रित हो गया है। किसी के घर में कोई कमाने वाला नहीं रहा, तो कुछ बच्चे ही अनाथ हो गए हैं। ऐसे में अलग-अलग प्रदेशों की सरकारें अलग-अलग योजनाओं के तहत इनके परिवारों को मुआवजा तथा बच्चों को शिक्षा की व्यवस्था कर रही हैं। गोवा के स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अपने संबोधन में कहा कि बेसहारा बच्चों को वित्तीय मदद पहुंचाने के लिए ‘मुख्यमंत्री अनाथ आधार योजना’ भी शुरू की जाएगी।

प्रमोद सावंत (Chief Minister Pramod Sawant) ने कहा कि बाल देखभाल संस्थान में रहने वालों की उम्र भी बढ़ाकर 21 साल कर दी गई है जबकि दसवीं कक्षा में पढ़ने वाले ऐसे छात्रों को राज्य सरकार मुफ्त लैपटॉप मुहैया कराएगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि उनकी सरकार महामारी से निपटने के लिए कई प्रयास कर रही है। गोवा में संक्रमण दर तेजी से कम हो रही है। मुख्‍यमंत्री ने यह भी बताया कि 18 से 44 साल की उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण का दूसरा चरण तीन जून से शुरू किया जाएगा।

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत Pramod Sawant ने बताया कि टीकाकरण के अगले चरण में दो साल से कम उम्र के बच्चों के माता-पिता, विभिन्न रोगों से ग्रस्त लोगों, रिक्शा-टैक्सी ड्राइवरों, दिव्यांग लोगों को प्राथमिकता दी जाएगी। मुख्‍यमंत्री Pramod Sawant ने कहा है कि कुछ कानूनी दस्तावेजों में गोवा, दमन एवं दीव का जिक्र रहता है लेकिन अब उस पर केवल गोवा लिखा होगा। राज्य का विधि विभाग इस बारे में कदम उठाएगा। इस बीच कोरोना संकट को देखते हुए गोवा सरकार ने कोई जाखिम नहीं मोल लेने का भी फैसला किया है। सूबे में अब सात जून की सुबह सात बजे तक कर्फ्यू को बढ़ा दिया गया है। पिछली बार 31 मई तक कर्फ्यू बढ़ाया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here