आज हर किसी की जेब में स्मार्टफोन है। हर व्यक्ति अपना पर्सनल जीमेल अकाउंट रखता है। लेकिन अभी 1 जून से गूगल फोटो का अनलिमिटेड स्टोरेज खत्म हो रहा है। पहले यूजर मेल डिलीट नहीं करता था और एक- एक करके डिलीट करना आसान भी नहीं होता है। लेकिन आपको समय समय के अनुसार मेल बॉक्स क्लीन करते रहना चाहिए नहीं तो आपको भेजा गया मेल बाउंस हो सकता है।
1 जून से देना होगा चार्ज
बता दें कि Google Photo की मुफ्त क्लाउड स्टोरेज की सुविधा एक जून 2021 से बंद हो रही है। कंपनी इसकी जगह पेड सब्सक्रिप्शन मॉडल लेकर आएगी। कंपनी की तरफ से इसे Google One नाम दिया गया है। मतलब अब Google की ओर से Google Photo के क्लाउट स्टोरेज के लिए चार्ज वसूला जाएगा। मौजूदा वक्त में Google Photo अनलिमिटेड मुफ्त स्टोरेज की सुविधा के साथ आती है। Google Photo के अतिरिक्त स्टोरेज के लिए यूजर को प्रतिमाह के हिसाब से 1.99 डॉलर (146 रुपये) चार्ज देना होगा। जिसका वार्षिक सब्सक्रिप्शन चार्ज 19.99 डॉलर (करीब 1464 रुपये) है।
इस प्रोसेस के जरिए आप बढ़ा सकते है स्पेस-
- यूजर को सबसे पहले Gmail अकाउंट ओपन करना होगा।
- इसके बाद सर्च बार में “has:attachment larger:10M” टाइप करना होगा।
- फिर 10MB से ज्यादा फाइल सर्च हो जाएगी।
- इस तरह आप 10MB से ज्यादा गैरजरूरी मेल को एक साथ डिलीट कर सकते हैं।
- यूजर्स सर्च लिस्ट में 10MB या उससे कम या ज्यादा साइज के ईमेल को सर्च करके उसे आसानी से डिलीट कर सकते हैं।