मोदी सरकार से अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को मिला उपहार, शिक्षा ग्रहण करने में मिलेगी सहायता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों की शिक्षा के लिए एक बड़ा निर्णय ले लिया। इस निर्णय के अनुसार अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 59000 करोड़ की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी मिल गयी है।

0
286
चित्र साभार: ट्विटर @ANI

प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा चलाई जाने वाली बहुत सारी योजनाएं है जिनसे लोगों को आर्थिक तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत लाभ मिल रहा है। सवर्ण समाज के लिए आरक्षण का प्रावधान तथा अन्य समाज के विद्यार्थियों आरक्षण को 10 साल के बढ़ाना ये दोनों योजनाएं प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा किस तरह भारत को आगे बढ़ाया जा रहा है इसका प्रमाण है। इसी बीच की खबर आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा अनुसूचित जाति के छात्रों को एक बड़ा उपहार मिलने वाला है। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी अनुसूचित जाति के छात्रों के लिए 59000 करोड की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना को मंजूरी दे चुके हैं। इस योजना के द्वारा मिलने वाली छात्रवृत्ति में केंद्र सरकार का 60% तथा राज्य सरकारों का 40% योगदान होगा।

इस बारे में आज भारत के केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश को जानकारी दी। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कई प्रमुख योजनाओं के बारे में भी बताया। यह बताया जा रहा है कि इस योजना में केंद्र सरकार 35500 करोड रुपए खर्च करेगी तथा बाकी सर्च राज्य सरकारों को करना होगा।केंद्रीय मंत्री थापर चंद गहलोत ने बताया कि अब इस स्कॉलरशिप को सीधे छात्रों के खाते में भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि पहले केंद्र सरकार राज्य सरकारों को पैसा भेज दी थी फिर राज्य सरकार व जिला प्रशासन को और फिर जिला प्रशासन के द्वारा विद्यालयों को यह पैसा भेजा जाता था। लेकिन अब इस योजना के बाद यह पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी और ये छात्रवृत्ति सीधे विद्यार्थियों के खातों में जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here