जर्मनी की फुटवियर कम्पनी अब आगरा में आकर बनाएगी जूते

0
475
प्रतीकात्मक चित्र

आगरा | जर्मनी की जानी-मानी कंपनी वॉन वेल्क्स चीन से अपना मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हटाकर अब आगरा में शिफ्ट करेगी। इस प्लांट में हर साल 30 लाख जोड़ी जूते बनाये जाते हैं। ऐसे में कम्पनी के आगरा में शिफ्ट होने से पहले चरण में यहां 110 करोड़ रुपये का निवेश होगा साथ ही 10 हजार से ज्यादा लोगों को नौकरी दी जाएगी। जर्मन कंपनी भारत में लैट्रिक इंडस्ट्रीज के साथ मिलकर काम करेगी।

कंपनी यह पूरा निवेश अगले दो साल में करेगी। पहले चरण में जर्मन कंपनी आगरा में यूनिट लगाएगी। दूसरे चरण में एनसिलरी यूनिट लगाने का काम किया जाएगा। जो कंपनी को जरूरी रॉ मेटेरियल सप्लाई करेगी। एनसिलरी यूनिट में फुटवियर कंपनी के लिए सोल, स्पेशल फैब्रिक और केमिकल बनाए जाएंगे, जो मौजूदा समय में भारत में मौजूद नहीं हैं। चीन छोड़कर जर्मनी की कम्पनी यूपी में इसलिए निवेश करने के लिए आ रही है क्योंकि यहां सस्ती और स्किल्ड लेबर है। इसके अलावा जूता निर्माण के लिए जरूरी रॉ मेटेरियल भी उपलब्ध है।

वहीं, यूपी सरकार द्वारा निवेश को लेकर दी जाने वाली रियायत भी बड़ी वजह है। इसके अलावा आगरा फुटवियर निर्माण का एक बड़ा केंद्र है। इस कारण भी कंपनी ने जिले को अपनी यूनिट के लिए चुना है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार विभिन्न विदेशी कम्पनियों को उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए रिझाने में लगी है। प्रदेश सरकार लोगों के पलायन को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश को विभिन्न इंडस्ट्रियों का अड्डा बनाने के लिए निरन्तर प्रयासरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here