पलायन कर रहे मजदूरों को गहलोत सरकार ने दी राहत, लॉक डाउन के दौरान शुरू की रोडवेज की बस सेवा

0
359

जयपुर । परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि कोरोना के कारण लॉक डाउन की स्थिति के कारण पैदल ही दूसरे जिलों में अपने घरों को लौट रहे लोगों को गंतव्य के लिए बसें उपलब्ध कराई गई हैं। प्रताप सिंह खाचरियावास ने राजस्थान रोडवेज को अपने प्रदेशभर के डिपो पर इसके लिए हर समय 20 बसें सेनेटाइज कर तैयार रखने और रुट पर चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण कई मजदूर, कामगार एवं जनसामान्य अकेले या परिवार सहित, मजबूरी में कई किलोमीटर का सफर कर रहे हैं।

कोरोना लॉक डाउन की स्थिति के कारण पैदल ही दूसरे जिलों के लोग अपने घरों को लौट रहे हैं। इसे देखते हुए हमारी सरकार की तरफ यह निर्णय लिया गया है। यह भी बताया कि डिपो पर तैयार रखीं गई यह बसें जिला कलेक्टर की अनुशंसा पर रवाना की जाएंगी, जो पैदल यात्रा कर रहे लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएंगी। परिवहन मंत्री खाचरियावास ने सभी से अपील की है कि लॉक डाउन पूरे देश और देशवासियों की सुरक्षा के लिए है। इस लिए केवल अति आवश्यक परिस्थितियों में ही घर से निकलें।

सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें और राज्य एवं केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों का पूरा पालन करें। जयपुर पुलिस ने सुचारू व्यवस्था करते हुए श्रमिकों को बस में बैठाकर गंतव्य स्थानों के लिए रवाना किया है। पुलिस द्वारा प्लानिंग और व्यवस्था और Social Distancing के rule का सख्त पालन भी हो और हमारे मज़दूर भाई-बहनों व उनके परिवारों को कोई परेशानी भी नहीं उठानी पड़े। वो हमारे प्रयासो से अपने अपने घर पहुँच जाए। गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के खिलाफ इस लड़ाई में हमारी जीत पक्की होगी। साथ ही सभी लोगों की सूझ-बुझ एवं समझदारी को सलाम।

राजस्थान हेल्पलाइन नं. : 01412225624

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here