गहलोत ने दिलाया भरोसा मुश्किल परिस्थितियों में प्रदेश के, किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देंगी सरकार

0
357

जयपुर | कोरोना के बढते संक्रमण को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को संबोधित कर मंगलवार रात से 21 दिन तक पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा कर दी है। देशभर में जारी यह लॉक डाउन 14 अप्रैल तक लागू रहेगा। देश में 21 दिन के इस लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी। पीएम नरेंद्र मोदी के देशभर में लॉकडाउन की घोषणा का समर्थन करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मुझे खुशी है कि राजस्थान पूर्ण रूप से लॉकडाउन करने की घोषणा करने वाला पहला राज्य था। इससे पहले सीएम गहलोत ने लॉकडाउन के दौरान आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति में किसी तरह की कमी नहीं आई । इसके लिए जिला कलेक्टरो और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए है।

पीएम मोदी के देशभर में 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा पर अशोक गहलोत ने टवीट् कर कहा “मुझे खुशी है कि राजस्थान पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा करने वाला पहला राज्य था। मैं पीएम मोदी द्वारा की गई 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा का समर्थन करता हूं, चलो कोरोना के खिलाफ एक साथ लड़ाई करते है और इसे हराते है।” पीएम मोदी द्वारा 21 दिन के लॉक डाउन किये जाने पर मुख्यमंत्री गहलोत ने प्रदेश के सभी राजनीतिक दलों के सासंदों, विधायकों, जिलाप्रमुखों, प्रधानों, जिला परिषद् एवं पंचायत समिति सदस्यों, पार्षदों एवं वार्ड पंचों से लेकर सरपंचों सहित प्रदेश के सभी लोगों से अपील कर कहा कि वैश्विक महामारी की इस घड़ी में गरीब, बेसहारा एवं असहाय लोगों तक भोजन, राशन एवं अन्य जरूरत की सामग्री पहुंचाने की जिम्मेदारी उठाएं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here