गौतम गंभीर ने पूरा किया वादा, कोरोना के इलाज के लिए LNJP अस्पताल में भेजीं 1000 PPE किट

0
546

कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहें है। इस महामारी को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है। गौतम गंभीर की बात करें तो वह अपना काम बखूबी तरह से कर रहें है। फिर चाहें गरीबों को मुफ्त राशन दिए जाने की बात हो या राहत कोष में दान करने की, गंभीर हर तरह से सरकार की मदद कर रहें है।

पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने के बाद गौतम गंभीर ने एक बार फिर दिल्ली सरकार के लिए योगदान दिया है। ईस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में 1 हजार पीपीई किट (Personal Protective Equipment) भेजी है। इस योगदान के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार से ये भी कहा कि अगर और भी किट की जरुरत पड़ी तो वो भी भेज दी जाएगी।

गौतम गंभीर ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने हमसे 1000 पीपीई किट की मांग की थी, हम अपनी फाउंडेशन से 1000 कीट LNJP अस्पताल में भेज रहे हैं। अगर उनको 1000 किट और चाहिए तो वो भी हम उनको देंगे। हम अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए भी काम कर रहे हैं।‘ बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर ने अपनी 2 साल की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने की घोषणा की थी। इसके अलावा उनकी तरफ से लगातर दिल्ली के लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है।

Image Source: Tweeted by @GautamGambhir

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here