कोरोना के खिलाफ जारी जंग के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर और दिल्ली से भाजपा के सांसद गौतम गंभीर राज्य सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहें है। इस महामारी को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम कर रही है। गौतम गंभीर की बात करें तो वह अपना काम बखूबी तरह से कर रहें है। फिर चाहें गरीबों को मुफ्त राशन दिए जाने की बात हो या राहत कोष में दान करने की, गंभीर हर तरह से सरकार की मदद कर रहें है।
I have DELIVERED as PROMISED!
1000 PPE Kits to LNJP Hospital!@ArvindKejriwal now it is time for you to deliver on promises made to Delhi!More equipment can be acquired. Do let me know place & details! @BJP4Delhi https://t.co/yxzrCpg8TT pic.twitter.com/YkqenL1WtN
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 10, 2020
पीएम केयर्स फंड और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने के बाद गौतम गंभीर ने एक बार फिर दिल्ली सरकार के लिए योगदान दिया है। ईस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में 1 हजार पीपीई किट (Personal Protective Equipment) भेजी है। इस योगदान के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली सरकार से ये भी कहा कि अगर और भी किट की जरुरत पड़ी तो वो भी भेज दी जाएगी।
गौतम गंभीर ने कहा कि ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी ने हमसे 1000 पीपीई किट की मांग की थी, हम अपनी फाउंडेशन से 1000 कीट LNJP अस्पताल में भेज रहे हैं। अगर उनको 1000 किट और चाहिए तो वो भी हम उनको देंगे। हम अपने संसदीय क्षेत्र में लोगों को राशन उपलब्ध कराने के लिए भी काम कर रहे हैं।‘ बता दें कि इससे पहले गौतम गंभीर ने अपनी 2 साल की सैलरी प्रधानमंत्री राहत कोष में दान करने की घोषणा की थी। इसके अलावा उनकी तरफ से लगातर दिल्ली के लोगों को हर संभव मदद दी जा रही है।
Image Source: Tweeted by @GautamGambhir