गौतम गंभीर ने पूरा किया अपना वादा, 1 साल में 40 फीट तक कम हुई गाजीपुर लैंडफिल की ऊंचाई

पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल की ऊंचाई पिछले 1 साल में 40 फीट तक कम हो गयी है। पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

0
329

पूर्वी दिल्ली नगर निगम के लिए बरसात के मौसम में सर दर्द बन चुका गाजीपुर लैंडफिल की ऊंचाई अब धीरे-धीरे कम होने लगी है। काफी समय बाद ऐसा देखने को मिल रहा है जब गाजीपुर का यह कूड़े का ढ़ेर कम हो रहा हो। इस पहाड़ के एक छोटे से हिस्से की 40 फीट ऊंचाई कम हुई है। जिसके बाद इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इस लैंडफिल का कूड़ा कुछ ही समय में पूरी तरह से खत्म हो सकता है।

और पढ़ें: गौतम गंभीर ने पूरा किया वादा, कोरोना के इलाज के लिए LNJP अस्पताल में भेजीं 1000 PPE किट

पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर पिछले कुछ समय में काफी बार इस समस्या के समाधान के लिए गाजीपुर का दौरा कर चुके हैं। सांसद बनने के कुछ ही दिनों बाद गौतम गंभीर ने इस लैंडफिल को खत्म करने का वादा किया था जो कुछ हद तक अब पूरा होता दिखाई दे रहा है। लैंडफिल की 40 फीट ऊंचाई कम होने के बाद उन्होंने ट्वीट भी किया।

गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हिम्मत और मेहनत, बड़े से बड़े पहाड़ को भी हिला सकती है। मैंने वादा किया था कि अगर मैं ये नहीं कर पाया तो अगली बार इलेक्शन नहीं लडूंगा। एशिया के सबसे बड़े कूड़े ढेर की ऊंचाई पिछले 1 साल में 40 फीट तक कम हो गयी है।”

Image Source: Tweeted by @ANI

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here