गौतम अडानी एक बार फिर बने एशिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स, जानिए कितनी है उनकी संपत्ति

0
603

भारत वासियों के लिए एक बार फिर बड़ी खबर सामने आ रही है। प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडानी एक बार फिर एशिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन चुके हैं। दुनिया के सबसे अमीर आदमियों की ब्लुमबर्ग सूची में वे एक बार फिर 14 वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। इस तरह वे एशिया के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी से महज दो स्थान पीछे रह गए हैं। Bloomberg Billionaires Index में मुकेश अंबानी अभी भी 12 नंबर पर है। इन दोनों के अलावा चीन के जोंग शानशान तीसरे ऐसे एशिया उद्योगपति हैं, जो टॉप 20 धनकुबेरों में शामिल हैं। हाल ही के दिनों में अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में उछाल से एक बार फिर गौतम अडाणी के नेट वर्थ में बढ़ोत्तरी हुई है।

ब्लूमबर्ग की इस लेटेस्ट लिस्ट के मुताबिक Adani Group के प्रमुख Gautam Adani की कुल संपत्ति 67.1 बिलियन डॉलर मानी जा रही है। इससे पहले जून में भी Gautam Adani इस लिस्ट में मुकेश अंबानी के नजदीक पहुंच गए थे हालांकि, उसी समय एक अखबार में यह रिपोर्ट प्रकाशित हुई कि नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) ने अंबानी समूह की कंपनियों में निवेश करने वाले तीन फॉरेन फंड्स के अकाउंट फ्रीज कर दिए हैं। इसके बाद अडाणी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में पांच फीसद से 18 फीसद तक की टूट देखने को मिली थी। कंपनियों के शेयरों में लगातार कई दिनों तक लोअर सर्किट लगने के कारण वे दूसरे नंबर पर ही बने रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here