आज के इंटरनेट और डिश टीवी के जमाने में 80-90 के दशक की याद दिला रही है गगन पूरी की नई फिल्म ‘दूरदर्शन

0
416

आज के इंटरनेट और डिश टीवी के जमाने में भला कौन दूरदर्शन की बात करता है और कौन इस तरह की फिल्में देखना पसंद करेगा, ये सोचे-समझे बगैर निर्देशक गगन पूरी ने इस पर एक पूरी फिल्म ही बना डाली है। इस हफ्ते तापसी पन्नू की फिल्म ‘थप्पड़’ के साथ ही गगन पूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दूरदर्शन’ भी रिलीज़ हो गई है। यह फिल्म 80-90 के दशक की सभी यादें ताजा कर देती है। फिल्म के कई दृश्य आपको हंसाते है तो कुछ भावुक भी करते है।

फिल्म की पूरी कहानी सुनील (मनु ऋषि चड्ढा) की बीजी (डॉली अहलुवालिया) के ईर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है। बीजी पिछले तीस साल से कोमा में हैं और घर के एक कमरे में लेटी रहती हैं। 30 साल बाद अचानक उन्हें होश हो जाता है और होश आने के बाद वह अपने 90 के दशक को याद करती हैं। वह टीवी पर दूरदर्शन चैनल के सीरियल्स देखने की बात करती हैं और उसी दौर में जीना चाहती हैं।

बीजी की यह ख्वाइश पूरी करने के लिए पूरा परिवार एक जुट हो जाता है। सुनील की पत्नी अपने मायके से वापस आ जाती हैं और दोनों के बीच तलाक की बात भी कुछ दिनों के लिए टल जाती है। यदि आपने 80-90 के दशक को एन्जॉय किया है और एक बार फिर से उन दिनों को याद करना चाहते है, तो यह फिल्म देखी जा सकती है। इसके अलावा फिल्म में को कोई नई बात या स्टोरी नहीं है, जिसके दम पर ये दर्शकों का मनोरंजन करने में कामयाब हो पाए। साथ ही फिल्म की स्टार कास्ट में किसी बड़े सुपरस्टार की कमी भी साफ देखी जा सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here