मोदी के बुलाने पर गुरुवार को होगी G20 की बैठक, कोरोना से लड़ने के लिए बनेगी रणनीति

0
1383

नई दिल्ली । कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए हाल ही में हुई सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेंस के बाद अब गुरूवार दोपहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर G-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच वीडियो कॉन्फ्रेस होगी। सूत्रों के मुताबिक G-20 कि ये वीडियो कॉन्फ्रेंस गुरुवार को दोपहर 3 बजे से 4:30 बजे तक होगी।

इससे पहले सार्क देशों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने सार्क रिलीफ फंड बनाने कि घोषणा की थी। जिसमें अब तक पाकिस्तान को छोड़कर बाकी सभी देश अपना योगदान दे चुके हैं। पीएम मोदी और सऊदी किंग के बीच हुई वार्ता के दौरान G-20 की अध्यक्षता कर रहे सऊदी अरब ने मोदी के इस प्रस्ताव पर सहमति जतायी है।

दुनिया भर में फैले कोरोना संकट के बीच इस बैठक के दौरान पहली बार पीएम मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, जापान के पीएम शिंजो आबे, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग समेत विश्व के और भी कई नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए वार्ता करेंगे। WHO ने G20 देशों के सहयोग को कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए बेहद अहम करार दिया है। आपको बता दें कि G 20 दुनिया की 20 सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों का समूह है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here