विराट कोहली से लेकर DDLJ तक, जाने डोनाल्ड ट्रंप के भाषण की बड़ी बातें

0
360

गुजरात के अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम सोमवार को एक ऐतिहासिक और यादगार लम्हे का गवाह बना अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ करीब 1,10,000 भारतीयों को संबोधित किया।डोनाल्ड ट्रंप का यह भाषण कई मायनों में अहम रहा। 26 मिनट तक चले ट्रम के इस भाषण में जिस तरह भारत और यहां की संस्कृति के कसीदे पड़े गये, वह इस देश की अनूठी तस्वीर को बयां करने के लिए काफी हैं। ट्रंप ने अपने भाषण में बॉलीवुड और विराट कोहली से लेकर सचिन तेंदुलकर तक का जिक्र करके हर किसी का दिल जीत लिया। वहीं पीएम मोदी के साथ 3 अरब डॉलर की डील को मंजूरी देकर भी उन्होंने भारत को बड़ा तोहफा दिया।

‘नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफों के पुल बांध दिए। साथ ही उन्होंने इस्लामिक टेरर पर एक बार फिर अपना रुख स्पष्ट किया। ट्रंप ने अपने भाषण में 50 बार भारत और 12 बार मोदी शब्द का जिक्र भी किया। इस भाषण की कुछ बड़ी बातें ऐसी भी रहीं जिन्हें सालों तक याद रखा जायेगा। आइए नजर डालते हैं नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिए गए भाषण की कुछ बड़ी बातों पर।

‘हमें भारत पर गर्व है’

अपने भाषण में ट्रंप ने 50 बार भारत का जिक्र किया। जो दर्शाता है कि भारत के प्रति ट्रंप का क्या नज़रिया है। उन्होंने कहा ‘भारत जिस प्रकार अभूतपूर्व गति से आगे बड़ रहा है उससे पूरे अमेरिका को भारत पर गर्व है। पीएम मोदी चाय बेचा करते थे, आपने साबित किया है कि कठिन परिश्रम से सब कुछ हासिल किया जा सकता है। भारत बहुत अच्छा कर रहा है। हमें भारत पर गर्व है।‘

‘आज से भारत हमारा सबसे अहम दोस्त’

भारत के मंच से एक बार दुनिया के सबसे ताकतवर राष्ट्रपति ने भारत के साथ दोस्ती को और मजबूती दी। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा कि ‘5 महीने पहले अमेरिका ने पीएम मोदी का स्वागत किया था, आज हिंदुस्तान हमारा स्वागत कर रहा है जो हमारे लिए खुशी की बात है। आज हम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारा स्वागत किया, आज से भारत हमारा सबसे अहम दोस्त होगा।

भारत में हर किसी का सम्मान होता है

ट्रंप ने कहा कि दुनिया में जगह-जगह भेदभाव होता है लेकिन भारत में हर किसी का सम्मान होता है। चाहे वे हिंदू हों मुस्लिम हों बौद्ध हों या ईसाई, सभी मिलजुल कर रहते हैं। भारत जैसा दूसरा उदाहरण कहीं और देखने को नहीं मिलता है।

विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर का दिया उदाहरण

ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान भारतीय क्रिकेट की दुनिया के 2 सबसे बड़े सितारे सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली का भी जिक्र किया। डोनाल्ड ट्रंप बोले कि ‘भारत ने दुनिया को सचिन, विराट कोहली जैसे बड़े खिलाड़ी दिए हैं जो दुनिया के लिए हीरो हैं।‘

ट्रंप को पसंद है बॉलीवुड

ट्रंप के भाषण के दौरान बॉलीवुड प्रेम भी चर्चा का विषय रहा। बॉलीवुड हर साल 2000 से अधिक फ़िल्में बनाता है। दुनिया में इसका स्वागत किया जाता है, लोग भांगड़ा-म्यूज़िक का जिक्र करते हैं, लोगों को DDLJ-शोले भी काफी पसंद है।

इस्लामिक आतंकवाद पर कड़ा रुख

ट्रंप ने अपने भाषण के साथ ही एक बार फिर इस्लामिक आतंकवाद पर अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। ट्रंप ने कहा ‘हमारे देश इस्लामिक आतंकवाद का शिकार रहे हैं, जिसके खिलाफ हमने लड़ाई लड़ी है। अमेरिका ने अपने एक्शन में ISIS को खत्म किया और अल बगदादी का खात्मा किया। कट्टर इस्लामिक आतंकवाद से अपने नागरिकों को बचाने के लिए हम दोनों देश साथ मिलकर काम करेंगे।‘

होली और दिवाली जैसे त्योहारों का जिक्र

ट्रंप ने होली और दिवाली का भी जिक्र क़िया। उन्होंने कहा ‘भारत में आज हिंदु, जैन, मुस्लिम, सिख समेत कई धर्मों के लोग रहते हैं, जहां दर्जनों भाषाएं बोली जाती हैं. फिर भी यहां देश में एक शक्ति की तरह लोग रहते हैं। यहाँ सभी त्यौहार काफी उत्साह के साथ मनाए जाते हैं।‘

Image Source: Tweeted by @narendramodi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here