हाल ही में हैदराबाद में हुई गैंगरेप की घटना ने पूरे देश को अंदर तक झकझोर दिया है। इस समय पूरा देश चारों आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहा है। इस घटना के बाद लोग निर्भया केस को भी याद कर रहे हैं। हैदराबाद के इस कांड पर बी-टाउन के कई स्टार्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
I support Capital punishment for rapists! This has to stop! pic.twitter.com/T7UiCiGnk6
— Rishi Kapoor (@chintskap) November 30, 2019
ऋषि कपूर ने ट्वीट किया, “मैं रेप के आरोपियों को फांसी की सजा देने का समर्थन करता हूँ।” इसके साथ ही ऋषि ने एक फोटो भी शेयर की जिसमें लिखा था कि मानव जिंदा है लेकिन मानवता नहीं। ऋषि कपूर के इस ट्वीट पर फरहान अख्तर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि, “निर्भया केस के 4 आरोपियों को फांसी की सजा का एलान किया जा चुका है। इस घटना को सात साल बीत चुके हैं, लेकिन वे सभी अब भी जिंदा है।”
Whether it is #PriyankaReddy in Hyderabad, #Roja in Tamil Nadu or the law student gangraped in Ranchi,we seem to be losing it as a society. It has been 7 yrs to the gut-wrenching #Nirbhaya case & our moral fabric continues to be in pieces.We need stricter laws.This needs to STOP!
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 29, 2019
अक्षय कुमार ने इस अमानवीय घटना का विरोध करते हुए लिखा कि, “चाहे वह हैदराबाद की प्रियंका रेड्डी हो या तमिलनाडु की रोज़ा या फिर रांची की लॉ स्टूडेंट, एक समाज के तौर पर हम विफल हो चुके हैं। निर्भया केस को 7 साल हो चुके हैं लेकिन हमारी नैतिकता टुकड़ों में बट रही है। इसके खिलाफ हमें सख्त कानून बनाने की जरूरत है।”
#justiceforpriyanakareddy we as Indians discuss and are passionate about so many things. The entire country needs to come together and stop rapes from happening. Why is it that girls can be harmed to easily why. Why aren’t these evil bastards not scared of the law?
— Varun Dhawan (@Varun_dvn) November 30, 2019
#JusticeForPriyankaReddy These r the worst kind of shaitans disguised in the human form! The pain, torture n death of innocent women like nirbhaya n Priyanka Reddy should now get us together n put an end to such shaitans who live among us, before any other innocent woman…(1/2)
— Chulbul Pandey (@BeingSalmanKhan) November 30, 2019
इसके अलावा वरूण धवन, सलमान खान, सोना महापात्रा और रकुल प्रीत सिंह समेत कई अन्य सितारों ने भी इस घटना के प्रति अपना विरोध जताया है।
Image Source: Wikipedia