पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर को मिली एक और धमकी, लिखा: दिल्ली पुलिस और आईपीएस श्वेता चौहान भी कुछ नहीं कर पाएंगी

बीजेपी से सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को आईएसआईएस कश्मीर ने तीसरी बार जान से मारने की धमकी दी है। 28 नवंबर की रात को उन्हें यह धमकी भरा ईमेल भेजा गया है।

0
204

भारतीय जनता पार्टी के सांसद और पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर को आईएसआईएस की तरफ से एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिल गई है। जानकारी के मुताबिक 28 नवंबर की रात को उन्हें यह धमकी भरा ई-मेल भेजा गया है। इस बार मेल में दिल्ली पुलिस का भी जिक्र किया गया है। कहा गया है कि उनकी सुरक्षा में लगी पुलिस भी कुछ नहीं कर पाएगी। पाकिस्तान के कराची से गंभीर को रविवार को एक ई-मेल भेजा गया है जिसमें उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई है। मेल आईएसआईएस कश्मीर की आईडी से आया है। इस बार मेल में यह भी लिखा है कि ‘दिल्ली पुलिस और आईपीएस श्वेता चौहान (डीसीपी (सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट) हैं) कुछ नहीं कर सकतीं।’

आपको बता दें कि इस मामले को लेकर गौतम गंभीर की टीम की ओर से डीसीपी चौहान को पत्र लिखा गया। डीसीपी चौहान को लिखे पत्र में, ‘गंभीर के पीएस गौरव अरोड़ा ने 24 नवंबर को कहा था, ‘हमें आज रात 9.32 बजे एमपी (गंभीर) सर के आधिकारिक ईमेल पर आईएसआईएस कश्मीर से एक ईमेल मिला है। मेल में सांसद और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी का जिक्र है। मैं अनुरोध करता हूं कि कृपया मामले को देखें और प्राथमिकी दर्ज करें। मैं आपसे यह भी अनुरोध करता हूं कि उनकी सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here