BJP दफ्तर में 85 लोगों को कोरोना होने पर पूर्व मुख्यमंत्री ने साधा नीतीश सरकार पर निशाना

मुख्यमंत्री आवास में परिवार समेत 85 लोगों के कोरोना पॉज़िटिव होने की पुष्टि हुई है। जिसके बाद तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि जब मुख्यमंत्री और मंत्री सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या?

0
374

देश भर में कोरोना के बढ़ते हुए संकट को देखते हुए कई राज्यों ने लॉकडाउन को फिर से लागू कर दिया है। ऐसे में राजनीति भी गरमा गई है। विपक्षी दल सत्ता में बैठी सरकार पर तंज कसने का कोई मौका नही छोड़ना चाहती है। बिहार में बीजेपी दफ्तर में कई लोगों की कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद इसी मुद्दे को लेकर एक बार फिर बिहार की नीतीश सरकार पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने निशाना साधा है। मुख्यमंत्री आवास और उप-मुख्यमंत्री आवास में कोरोना पॉज़िटिव मिलने की बात कहते हुए तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि जब मुख्यमंत्री और मंत्री सुरक्षित नहीं हैं तो आम आदमी का क्या?

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, “मुख्यमंत्री आवास में परिवार समेत 85 लोग कोरोना पॉज़िटिव। वर्चुअल रैली के कारण बिहार BJP के 75 नेता संक्रमित। उपमुख्यमंत्री आवास के निजी स्टाफ सहित अनेक लोग संक्रमित। मुख्य सचिव और सचिवालय के अनेक कर्मचारी संक्रमित। बिहार में जब मुख्यमंत्री/ उप-मुख्यमंत्री, मंत्री सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का क्या?” बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलें नीतीश सरकार के लिए चिंता का विषय बने हुए हैं। इस साल के अंत मे बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में विपक्षी दल भी सरकार पर तंज कसने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहता है।

और पढ़ें: कोरोना महामारी बन सकती है 13 करोड़ लोगों की भूख का कारण, सयुंक्त राष्ट्र का बड़ा संकेत

आपको बता दें कि बिहार में कोरोना वायरस के अब तक 17959 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 160 लोगों की जान जा चुकी है। 12,317 लोग कोरोना को मात देने में सफल रहे हैं जबकि 5,482 लोगों का इलाज चल रहा है। पिछले दिनों बिहार में कोरोना के नए मामलों में तेजी दिखाई दी है। देश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 9 लाख के पार पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 553 लोगों की वायरस से मौत हुई है जबकि 28,498 नए COVID-19 मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 23,727 हो गई है। देश में अभी तक कुल 5,71,460 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here