विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा, “हमारे जवानों के पास हथियार थे पर इसलिए नहीं किया उपयोग !”

पिछले दिनों राहुल गांधी ने सरकार पर हमला किया था। जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि भारतीय सेना के पास अगर हथियार नहीं थे तो उन्हें शहीद होने किसने भेज दिया? इसका पलटवार करते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि उस दिन भी हमारे सैनिकों के पास हथियार थे लेकिन हमारे सैनिकों ने एक समझौते के तहत हथियारों का प्रयोग नहीं किया।

0
357

पिछले दिनों कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था, “सरकार ने हमारे जवानों को बिना हथियार शहीद होने के लिए कैसे भेज दिया? चीन की इतनी हिम्मत कैसे हो गई कि वह हमारे सैनिकों के साथ ऐसा कर सके! हमारे सैनिकों को बिना हथियार सीमा पर किसने भेजा? ” जिसके पलटवार में आज विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत की सीमा पर भारत के सभी जवान हथियारों से लैस होते हैं जब भी पोस्ट छोड़ते हैं तब भी उनके पास हथियार होते हैं। जिस दिन चीन और भारत के बीच झड़प हुई उस दिन भी हमारे सैनिक निहत्थे नहीं थे लेकिन भारतीय सेना ने 2005 के शांति समझौते को जारी रखते हुए हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया। इस समझौते के अनुसार LAC पर फेसऑफ आफ के दौरान हथियारों का इस्तेमाल करना वर्जित होता है और भारतीय सेना ने इसी समझौते का पालन किया।

आपको बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार मोदी सरकार पर सीमा विवाद पर हमला बोल रहे हैं। राहुल गाँधी ने हाल ही में एक वीडियो जारी करते हुए पूछा, ‘भाइयों और बहनों, चीन ने हिंदुस्तान के शस्त्रहीन सैनिकों की हत्या करके एक बहुत बड़ा अपराध किया है। मेरा सवाल है कि इन वीरों को बिना हथियार खतरे की ओर किसने भेजा?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here