पीएम केयर्स में अब विदेशी दान भी होगा स्वीकार

0
347

नई दिल्ली । कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा फंड इकट्ठा करने के लिए ‘पीएम केयर्स’ में दान करने की अपील की गयी थी। अब तक पीएम केयर्स में काफी लोगो द्वारा दान किया जा चुका है। फ़िल्म जगत से लेकर उद्दोग जगत तक के काफी लोग इसमें अपना सहयोग दे चुके हैं।

न्यूज एजेंसी एएनआई को सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारत सरकार ने अब पीएम केयर्स में विदेशों से भी दान स्वीकार करने का फैसला किया है। COVID19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में सरकार का समर्थन करने के लिए उदार योगदान देने के लिए भारत और विदेश से अनुरोधों को ध्यान में रखते हुए एक ट्रस्ट (PM CARES) की स्थापना की गई थी।

पीएम-केयर्स फंड में टाटा और अडाणी समूह द्वारा दान में दी गई बड़ी रकम के बाद भारती एंटरप्राइजेज ने भी 100 करोड़ रुपये का दान दिया है। वहीं आज जिंदल पावर एंड स्टील ने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इसके साथ ही देशभर के आम नागरिक भी इस ट्रस्ट में अपना-अपना सहयोग दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here