कोरोनावायरस के चलते सभी धर्मों ने अपने कार्यक्रमों को स्थगित किया है। संक्रमण का सबसे अधिक प्रभाव धार्मिक कार्यक्रमों और धार्मिक स्थलों पर पड़ा है। यदि हिंदू धर्म की माने तो हिंदू धर्म में पावन नवरात्रि के व्रत, भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव, महाराणा प्रताप का जन्म उत्सव और भगवान परशुराम का प्रकट उत्सव आदि त्योहारों को सभी सनातन धर्म के मानने वालों ने घरों में बैठकर मनाया। इसी बीच अब भगवान श्री गणेश का जन्म उत्सव भी आने वाला है। इसी को लेकर मुंबई में गणपति मंडल के लोगों ने यह घोषणा की है कि 86 साल में पहली बार लाल बाग के राजा विराजमान नहीं होंगे। इसकी जगह पर 11 दिनों तक कैंप चलाया जाएगा जिसमें प्लाज्मा को डोनेट किया जाएगा।
लाल बाग के गणपति की शोभा किसी से भी छिपी हुई नहीं है। भारत के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी से लेकर बॉलीवुड जगत की सभी बड़ी हस्तियां अमिताभ बच्चन धर्मेंद्र, ऐश्वर्या राय, अजय देवगन, अक्षय कुमार और सलमान खान जैसी सभी बड़ी हस्तियां लाल बाग के गणपति के दरबार में आती हैं। लेकिन इस बार लाल बाग के राजा अपनी प्रजा को दर्शन देने के लिए नहीं आएंगे। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की दर अन्य राज्यों से बहुत ज्यादा है और ऐसे में गणपति विसर्जन में जुटने वाली भारी भीड़ में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना असम्भव होगा।