चीन की सीमा में है अरुणाचल प्रदेश से लापता पांच युवक, किरण रिजिजू ने दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने यह जानकारी दी है कि अरुणाचल प्रदेश से गायब हुए 5 युवक चीनी सीमा के भीतर हैं। जिसकी पुष्टि खुद मंगलवार को चीनी सेना ने की है।

0
494

अरुणाचल प्रदेश के कुछ युवक भारतीय सेना के लिए पोर्टर के रूप में काम करते थे। जो दुर्गम क्षेत्रों में सामान की ढुलाई करते थे। इन युवकों के अगवा होने के मामले की जांच के लिए एक पुलिस टीम को मैकमोहन लाइन से सटे सीमावर्ती क्षेत्र में भेजा गया। यह पांच 2 और लोगों के साथ जंगल में शिकार करने गए थे। समूह के 2 लोग तो वापस घर लौट आए, और उन्होंने वहां आकर बताया कि उन पांचों को सेरा 7 के चीनी सैनिक उठाकर ले गए। सेरा 7 एक सैन्य निगरानी इलाका है जो उत्तरी नाचो से करीब 12 किलोमीटर दूर है।

अब केंद्रीय मंत्री और सांसद किरण रिजिजू ने मंगलवार को बताया है कि चीनी सेना ने पांचों नागरिकों के चीन की सीमा में होने की पुष्टि की है। रिजिजू ने बताया कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी ने भारतीय सेना की ओर से भेजे गए हॉटलाइन मैसेज का जवाब दिया है। उन्होंने पुष्टि की है कि अरुणाचल प्रदेश के लापता युवक उनके पक्ष में पाए गए हैं। उन्हें वापस लाने की प्रक्रिया पर भी काम किया जा रहा है। हालांकि अभी तक यह माना जा रहा था कि चीनी सेना ने उन पांच नागरिकों का अपहरण किया था।

Image Source: Tweeted by @DDIndialive

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here