भारत में LGBTQ कम्यूनिटी के लिए एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT platform for LGBTQ) बनाने की तैयारी शुरू हो गई है। यह पहला मौका है जब समलैंगिक लोगों के लिए एक अलग से डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है। इस प्लेटफॉर्म का मकसद भारत की LGBTQ समुदाय को अपनी ओर आकर्षित करना होगा, जिस पर इस समुदाय विशेष पर बनने वाली वेब सीरीज़, फिल्में और शॉर्ट मूवीज़ को एक ही जगह पर देखा जा सकेगा।
खबरों के मुताबिक इस प्लेटफॉर्म का नाम EORTV.com रखा गया है, जिसमें E अक्षर Equailty (समानता) को दर्शाता है। इस प्लेटफॉर्म का मकसद देश के समलैंगिक लोगों को मनोरंजन का साधन मुहैया कराना है। साथ ही कंपनी का कहना कि इस प्लेटफॉर्म के आने से समाज में लोगों की मानसिकता में भी बदलाव आएगा। इस प्लेटफॉर्म पर कंपनी पिछले एक साल से काम कर रही है। जल्द ही मोबाइल फोन के लिए यह कंपनी एक एप्लिकेशन तैयार कर देगी।
और पढ़ें: बॉलीवुड के इस शख्स ने अपने समलैंगिक होने का किया खुलासा, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार…
गौरतलब है कि 130 करोड़ वाले भारत देश में LGBTQ समुदाय भी बड़ी मात्रा में मौजूद है और अंदाजा लगाया जा रहा है कि इनकी संख्या 20 लाख से भी अधिक है। यदि ये डिजिटल प्लेटफॉर्म इस समुदाय के 25 प्रतिशत लोगों को यानी 5 लाख लोगों को भी अपना सबस्क्राइबर बनाने में कामयाब हो जाता है तो ये एक बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।