जोधपुर के बाइक शोरूम में लगी आग, चपेट में आईं 25 नई बाइक

जोधपुर के शहर मगरा पूंजला क्षेत्र में सहारा इवोल्स के नाम से दोपहिया वाहन शोरूम में मंगलवार को आग लग गई। जिसमें करीब 25 नए वाहन जलकर खाक हो गए।

0
388
प्रतीकात्मक चित्र

लगातार देश भर से कहीं ना कहीं सूचना मिलती है कि आज इस उद्योग में आग लग गई आज किसी दुकान में आग लग गई आज किसी उद्योग में विस्फोट हो गया। यह घटना निश्चित रूप से खबरों के लिहाज से बेहद ही आम होती हैं लेकिन किसी व्यक्ति के लिए यह खबर उसके जीवन और मृत्यु से संबंधित भी हो सकती हैं। क्योंकि किसी सामान्य वर्ग के व्यक्ति के लिए उसकी छोटी सी आजीविका ही उसके परिवार का पालन पोषण करती है। ऐसे में यदि उसकी रोजी-रोटी उसकी दुकान मकान या उद्योग में आग लग जाए और उसमें लाखों का माल जलकर खाक हो जाए ऐसे में उस व्यक्ति की वेदना को कोई नहीं जान सकता।

जोधपुर के शहर मंगला पूंजला क्षेत्र में सहारा इवोल्स नाम की एक शोरूम है, जिसमें दो पहिया वाहन की बिक्री होती है। मंगलवार को उसमें अचानक आग लग गई, शोरूम में लगी आग बहुत तेजी से फैली और देखते ही देखते यह आग बहुत भयंकर रूप में आ गई और शोरूम के अंदर रहे करीब 25 नए वाहनों को जलाकर खाक कर दिया।

चार दमकल की गाड़ियों ने आग पर 1 घंटे में काबू पाया। अभी तक यह नहीं पता चल सका है कि इसमें आग किस तरह लगी? यह माना जा रहा है कि बिजली के तारों में हुए शार्ट सर्किट के कारण इस आग ने उग्र रूप धारण कर लिया। और पूरे शोरूम को अपनी चपेट में लेकर उसे खाक कर दिया। सुबह क्षेत्र में कुछ लोगों ने शोरूम से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने अग्निशमन विभाग को फोन करके सूचना दी।

नागोरी गेट स्थित अग्निशमन केंद्र के फायरमैन मुकेश सैनी ने यह बताया कि सुबह करीब 5:00 बजे सूचना मिली थी कि मगरा पूंजला क्षेत्र में एक शोरूम में आग लग गई है। इसके बाद एक-एक करके वाहनों को मौके पर भेजा गया आग की लपटें इतनी विकराल थीं कि उसके लिए कई और दमकल गाड़ियों को बुलाने की आवश्यकता पड़ी। शोरूम से निकलते धड़कते हुए दुए को खत्म करने के लिए दमकल कर्मियों ने करीब 1 घंटे तक मशक्कत की और उसके बाद इसमें सफलता प्राप्त हुई तब तक शोरूम के भीतर रखे 25 नए वाहन जलकर खाक हो चुके थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here