देश के कई राज्यों में एकता कपूर के खिलाफ FIR दर्ज, इस नई वेब सीरीज़ से जुड़ा है पूरा मामला

अपनी नई वेबसीरीज़ को लेकर एकता कपूर विवादों में आ गई हैं। उनके खिलाफ दिल्ली, मुबंई, जयपुर, इंदौर और मुजफ्फरपुर समेत कई इलाकों में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

0
643

अपनी नई वेब सीरीज़ ट्रिपल एक्स के दूसरे सीजन (XXX Season 2) को लेकर निर्माता एकता कपूर (Ekta Kapoor) लगातार नए विवादों में फँसती नज़र आ रही हैं। उनके खिलाफ देश के कई राज्यों में एफआईआर दर्ज हुई है। मध्यप्रदेश के इंदौर से लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर समेत दिल्ली और मुंबई तक हर जगह उनकी इस नई वेब सीरीज़ पर रोक लगाने की मांग उठ रही है। साथ ही बीजेपी प्रवक्ता आँचल अवाना ने जयपुर शहर में एकता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इससे पहले हिंदुस्तानी भाऊ भी एकता कपूर को लीगल नोटिस भेज चुके हैं।

और पढ़ें: हिंदुस्तानी भाऊ ने प्रॉड्यूसर एकता कपूर और उनकी माँ के ऊपर लगाए गंभीर आरोप, मुंबई में दर्ज हुई एफआईआर

एकता कपूर के ऊपर आरोप है कि उनकी नई वेब सीरीज़ ट्रिपल एक्स सीजन 2 में सेना की वर्दी का अपमान किया गया है। साथ ही उनके ऊपर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, देवी-देवताओं का अपमान करने और अश्लीलता फैलाने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। अभी तक उनके ऊपर आईपीसी (IPC) की धारा 294 और 298 के तहत केस दर्ज किए गया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर अब उन्हें रेप और मर्डर की धमकियाँ मिलनी भी शुरू हो गई हैं।

और पढ़ें: एकता कपूर की वेब सीरीज़ के जरिए करिश्मा कपूर कर रही हैं डिजिटल डेब्यू, दिखाया जाएगा एक माँ के मदरहुड से ‘मेंटलहुड’ तक का सफर

कुछ महिला संगठन एकता कपूर को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग भी कर रहे हैं। विवाद को बढ़ता देख एकता कपूर ने अपनी वेब सीरीज़ से विवादित सीन हटाने की बात भी कही है। साथ ही एकता ने कहा, “वे बिना शर्त सेना से माफी भी मांग लेंगी लेकिन अगर किसी को लगता है कि वह रेप की धमकियों से उन्हें डरा सकता है तो उसकी सोच बिल्कुल गलत है।”खबर है कि एकता ने रेप की धमकी देने वाले लोगों के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई है।

Image Attribution: Bollywood Hungama / CC BY

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here