टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ दर्ज हुई FIR, देवी सीता पर की थी अपमानजनक टिप्पणी

तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी के एक वायरल वीडियो के बाद अब उन पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। भाजपा नेत्री लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी सांसद के बयान पर कहा है कि वह हमारी परम्परा,रामायण, और महाभारत का अपमान कर रहे हैं इसका जवाब उन्हें 2021 में मिलेगा।

0
320

लगातार हिंदुओं की भावनाओं को आहत करने का सिलसिला इस देश में चलता रहता है। कभी मंदिरों को तोड़ दिया जाता है तो कभी देवी देवताओं के बारे में विवादित टिप्पणी की जाती है। इसी बीच तृणमूल कांग्रेस सांसद कल्याण बनर्जी का एक वीडियो वायरल हुआ। जिसमें बताया जा रहा है कि उन्होंने देवी सीता को लेकर अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया । जिसके बाद हावड़ा के गोलाबारी थाने में उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई गई । भाजपा नेत्री लॉकेट चटर्जी ने टीएमसी सांसद के बयान पर कहा है, “वह हमारी परंपरा,रामायण और महाभारत का अपमान कर रहे हैं। इसका जवाब उन्हें 2021 में मिलेगा।” वहीं दूसरी तरफ कल्याण बनर्जी के बयान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के सदस्य आशीष जायसवाल ने एफआइआर दर्ज कराई है। आशीष के अनुसार बनर्जी के बयान से बंगाली समाज आहत हुआ है। इसीलिए हमने शिकायत दर्ज कराई है हम चाहते हैं कि वे माफी मांगे।

भारतीय जनता पार्टी के नेत्री लॉकेट चटर्जी का कहना है,”ममता बनर्जी खुद महिला सीएम है और उसके बावजूद पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा बलात्कार होते हैं। उन्हें पहले अपने राज्य को देखना चाहिए उसके बाद उत्तर प्रदेश राजस्थान या बिहार को देखना चाहिए।” हम आपको बता दें अपने वायरल वीडियो में कल्याण बनर्जी ने कहा था, “सीता ने भगवान राम से कहा कि अच्छा हुआ मेरा हरण रावण द्वारा किया गया था,ना कि उसके चेलों द्वारा नहीं तो मेरा हक फिर भी हाथरस जैसा होता। ” इस तरह की बयानबाजी कोई नई नहीं है हमारे देश के नेता लगातार ऐसी टिप्पणियां करके हिंदू धर्म को बदनाम करने की कोशिश करते रहे हैं। कभी हिंदू मंदिरों को तोड़ दिया जाता है, कभी हिंदू संतों पर लाठीचार्ज किया जाता है लेकिन तब किसी को भी इस देश में असहिष्णुता नजर नहीं आती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here