महिला कोरियोग्राफर ने गणेश आचार्य के खिलाफ लगाए गंभीर आरोप, कहा जबरदस्ती एडल्ट वीडियोज़ देखने के लिए करते थे मजबूर

0
393

फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ के गाने ‘हवन कुंड मस्तों का झुंड’ के लिए नेशनल अवार्ड जीत चुके फिल्म इंड़स्ट्री के जाने माने कोरियोग्राफर गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उनके खिलाफ कई कोरियोग्राफर और फिल्मी सितारों ने यौन शोषण और काम में कमीशन मांगने के आरोप लगाए हैं। गणेश आचार्य भारतीय फिल्म और टेलीविजन कोरियोग्राफर एसोसिएशन नें जनरल सेक्रेटरी के पद पर नियुक्त हैं।

यह सारा मामला कुछ दिनों पहले एक 33 वर्षीय कोरियोग्राफर की शिकायत के बाद सुर्खियों में आया था। आईएफटीसीए की एक कोरियोग्राफर ने गणेश आचार्य (Ganesh Acharya) पर आरोप लगाया था की वह काम में कमीशन मांगने और करियर बर्बाद करने की धमकी दे रहे हैं। इतना ही नहीं महिला कोरियोग्राफर ने शिकायत में यह भी बताया है कि गणेश आचार्य उन्हें जबरदस्ती एडल्ट वीडियोज़ देखने के लिए मजबूर करते हैं। महिला ने महाराष्ट्र महिला आयोग और अंबोली पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

इस 33 वर्षीय महिला कोरियग्राफर के बाद सरोज खान और तनुश्री दत्ता ने भी गणेश आचार्य पर इसी तरह के गंभीर आरोप लगाए हैं। सरोज खान के अनुसार गणेश के जनरल सेक्रेटरी बनने के बाद सिने डांस एसोसिएशन बर्बाद हो चुकी है। वहीं गणेश आचार्य ने अपने खिलाफ सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए सरोज खान पर पलटवार किया है। गणेश ने यह भी कहा कि वह सरोज खान पर उनकी छवि को खराब करने के लिए मानहानि का दावा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here