क्या आप जानते हैं, क्या करते हैं इन मशहूर बॉलीवुड एक्टर्स के पिता, कोई है डॉक्टर तो कोई है आर्मी से रिटायर

बॉलीवुड के बहुत सारे अभिनेता तथा अभिनेत्री ऐसे हैं जिन्हें भारत के लोग प्यार करते हैं। लेकिन उनके परिवार के बारे में भारतीय लोग कुछ भी नहीं जानते। आज हम आपको बताएंगे उन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के पिता के बारे में जो आज के दौर में फिल्म इंडस्ट्री में सितारे की तरह चमक रहे हैं।

0
759

बॉलीवुड में काम करने वाले लोगों को सभी जानते हैं। टीवी चैनल्स और फिल्मों में आने वाले किरदारों को सभी लोग पहचानते हैं। लेकिन बहुत कम लोग ऐसे हैं जो यह जानते हो कि इन अभिनेताओं के पीछे किन लोगों की मेहनत लगी है? वह कौन लोग हैं जिनके बल पर आज आज ही अभिनेता और अभिनेत्रियां लाखों करोड़ों दिलों की धड़कन बन गए हैं। जी हां बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले अभिनेताओं और अभिनेत्रियों की पिता के बारे में शायद आप कुछ भी नहीं जानते होंगे। आज हम आपको कुछ मशहूर एक्टर्स के पिता के बारे में बताने जा रहे हैं।

रणवीर सिंह – जगजीत सिंह भवनानी

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने 2010 में ‘बैंड बाजा बारात’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। रणवीर अब तक ‘रामलीला’, ‘लुटेरा’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘बाज़ीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’, ‘सिंबा’, और ‘गली बॉय’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में दे चुके हैं। रणवीर सिंह के पिता जगजीत सिंह एक बेहतरीन इंसान होने के साथ-साथ एक बड़े बिजनेसमैन है।

अनुष्का शर्मा -अजय कुमार शर्मा

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री और विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा अपने अभिनय के कारण लगातार फिल्म इंडस्ट्री में जगह बनाए हुए हैं। अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने साल 2008 में शाहरुख़ ख़ान के साथ ‘रब ने बना दी जोड़ी’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने ‘बैंड बाजा बारात’, ‘जब तक है जान’, ‘पीके’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘सुलतान’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘संजू’ जैसी हिट फ़िल्में दी थीं। अनुष्का शर्मा के पिता अजय कुमार शर्मा भारतीय सेना में कर्नल रह चुके हैं।

कार्तिक आर्यन – मनीष तिवारी

कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) ने साल 2011 में ‘प्यार का पंचनामा’ फ़िल्म से बॉलीवुड में बेहतरीन शुरुआत की थी। इसके अलावा वो ‘प्यार का पंचनामा 2’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘लुका छुपी’ और ‘पति पत्नी और वो’ जैसी हिट फ़िल्म देकर बॉलीवुड के यूथ आईकॉन बन चुके हैं। आपको बता दें कि कार्तिक के पिता मनीष तिवारी ग्वालियर के जाने-माने सर्जन (डॉक्टर) हैं।

आयुष्मान खुराना – पी. खुराना

आयुष्मान खुराना को बॉलीवुड में बेहतरीन एक्टिंग के कारण जाना जाता है। इस समय भी अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए प्रयागराज में है। साल 2012 में ‘विकी डोनर’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले आयुष्मान आज ‘दम लगा के हईशा’, ‘बरेली की बर्फ़ी’, ‘शुभ मंगल सावधान’, ‘अंधाधुन’, ‘बधाई हो’, ‘आर्टिकल 15’, ‘ड्रीम गर्ल’ और ‘बाला’ जैसी हिट फ़िल्में दे चुके हैं। आयुष्मान के पिता पी. खुराना देश के जाने माने एस्ट्रोलॉजर हैं। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी उनके क्लाइंट हैं।

दीपिका पादुकोण – प्रकाश पादुकोण

वर्तमान में बॉलीवुड की नंबर वन और ‘ओम शांति ओम’, ‘लव आजकल’, ‘हाउसफ़ुल’, ‘कॉकटेल’, ‘रेस 2’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘रामलीला’, ‘हैप्पी नई ईयर’, ‘बाज़ीराव मस्तानी’, ‘पद्मावत’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाली दीपिका पादुकोण प्रकाश पादुकोण (Prakash Padukone) की बेटी हैं। आपको बता दें प्रकाश पादुकोण भारत के नंबर वन बैडमिंटन प्लेयर रह चुके हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा – सुनील मल्होत्रा

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2014 में ‘स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर’ से की थी। वो अब तक ‘हंसी तो फंसी’, ‘एक विलेन’, ‘ब्रदर्स’, और ‘कपूर एंड सन्स’ जैसी फ़िल्मों में नज़र आ चुके हैं। सिद्धार्थ के पिता सुनील मल्होत्रा की बात करें तो वो ‘मर्चेंट नेवी’ में ऑफ़िसर रह चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here